19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Love and War: क्या संजय लीला भंसाली की फिल्म है एक रीमेक, जानिए बातों में है कितनी सचाई 

संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह एक आधुनिक फिल्म है, जो नई चुनौतिया पेश करती है.

आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म को बताया कंटेम्पररी 

Love and War: संजय लीला भंसाली, जो अपने भव्य और हिस्टोरिकल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने लव एंड वॉर के बारे में चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ किया है कि यह फिल्म 1964 की क्लासिक फिल्म संगम का रीमेक नहीं है. यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही, जिससे उन्होंने कई फैंस के बीच चल रही अफवाहों को खत्म कर दिया.

रणबीर, आलिया और विक्की के साथ भंसाली का नया सफर

लव एंड वॉर फिल्म में बॉलीवुड के तीन बड़े सितारे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ नज़र आएंगे. भंसाली ने रणबीर के साथ 18 साल बाद काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा, रणबीर के साथ दोबारा काम करना बहुत ही रोमांचक है. इससे पहले भंसाली ने रणबीर के साथ फिल्म सावरिया (2007) में काम किया था.

Love And War
Love and war: क्या संजय लीला भंसाली की फिल्म है एक रीमेक, जानिए बातों में है कितनी सचाई  2

आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नई चुनौतिया

आलिया भट्ट, जिन्होंने भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी, एक बार फिर इस फिल्म में दिखेंगी. भंसाली ने कहा, आलिया में अभी भी बहुत कुछ बाकी है, जिसे मुझे तलाशना है. वो एक पॉवरहाउस है. विक्की कौशल के साथ यह भंसाली की पहली फिल्म होगी. उन्होंने इस फिल्म को अपने करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया और कहा कि वो अपने कलाकारों और दर्शकों के लिए बहुत सावधानी बरत रहे हैं. 

संगम का रीमेक नहीं है लव एंड वॉर 

भंसाली ने स्पष्ट किया कि लव एंड वॉर संगम  का रीमेक नहीं है. उन्होंने कहा, आप शोले या मदर इंडिया का रीमेक नहीं बना सकते. फिर मैं संगम का रीमेक क्यों बनाऊंगा? उन्होंने इस फिल्म को पूरी तरह से आधुनिक और एक नई शैली में प्रस्तुत करने की बात कही. 

फिल्म का नया म्यूजिक और कास्टिंग

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसका कंटेम्पररी सेटअप और म्यूजिक. भंसाली ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए एक नई चुनौती है. यह मेरे लिए एक कठिन फिल्म है, इसलिए मैं बहुत सावधानी से काम कर रहा हू. मैं अपने कलाकारों, खुद या दर्शकों को हल्के में नहीं ले सकता,” उन्होंने कहा. फिल्म की रिलीज मार्च 2026 में तय की गई है. 

संजय लीला भंसाली का नया सफर

लव एंड वॉर भंसाली के लिए एक अलग और नई शैली की फिल्म है, जहा उन्होंने हिस्टोरिकल भव्यता को छोड़कर एक कंटेम्पररी सेटिंग का चुनाव किया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बहुत उम्मीदें हैं, और फिल्म के बारे में भंसाली के नए खुलासों ने फैंस के बीच और उत्साह पैदा कर दिया है.

Also read:आलिया-वेदांग और राजकुमार-तृप्ति की मुश्किलें बढ़ाने आ रही हैं कन्नड़ सिनेमा की 150 करोड़ की एक्शन फिल्म

Also read:आलिया भट्ट: मां बनने से बढ़ी इम्पैथी, ‘जिगरा’ को साइन करने की ये थी वजह …. बयान ने जीता दिल

Also read:Jigra Teaser: फिल्म का टीजर देख कर भी मिस कर दी होंगी ये 4 बड़ी डेटेल्स,जो बना सकती हैं फिल्म को बड़ी ब्लाकबस्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें