Lucky Ali Birthday: मकसूद महमूद अली जिन्हें लोग लकी अली के नाम से जानते हैं, आज उनका जन्मदिन है. वो एक शानदार गायक, गीतकार और अभिनेता हैं. प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता महमूद अली के बेटे होने के बावजूद उन्होंने अपने कड़ी मेहनत से इस इंडस्ट्री में अपना नाम स्थापित करने में कामयाब रहे. अपनी जादुई आवाज के कारण गायक ने अपनी संगीत रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. ओ सनम, ना तुम जानो ना हम, तेरे मेरे साथ और एक पल का जीना उनके कुछ मेगा-हिट गाने हैं जो आज भी लोगों की जुबान पर है.
लकी अली ने बॉलीवुड में ‘दुश्मन दुनिया का’ फिल्म के गाने “नशा नशा” से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कहो ना… प्यार है (2000) में “एक पल का जीना” और “ना तुम जानो ना हम” गाया. “एक पल का जीना” के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का 2001 का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. उन्हें “आ भी जा” के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष के लिए नॉमिनेट हुए थे. उन्होंने सुर (2003), बचना ऐ हसीनों (2008), अंजाना अंजानी (2010) और तमाशा (2015) जैसी फिल्मों में अपनी आवाज दी है.
लकी अली का करियर चकाचौंध भरा रहा. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ किसी अंधेरे के साये में बनी रही. उन्होंने तीन शादियां की लेकिन कोई सफल नहीं रही. उनकी पहली शादी मेघन जेन के साथ हुई थी. दोनों की मुलाकात YMCA में हुई थी जहां वो पढ़ाई करते थे. मेघन न्यूजीलैंड की रहनेवाली थीं. इस बीच लकी बली ने बतौर सिंगर इंडस्ट्री में कदम रखा था. वो उनके एल्बम में बतौर एक्ट्रेस और मॉडल के तौर पर दिखीं थी. दोनों ने नजदीकियां बढ़ीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मेघन बुधवार को भारत आईं, गुरुवार को उन्होंने प्रपोज किया और शुक्रवार को दोनों ने शादी कर ली. लेकिन कुछ समय बाद दोनों का रिश्ता टूट गया.
इसके बाद उनकी जिंदगी में अनाहिता की एंट्री हुईं जो एक पारसी महिला थी. दोनों का रिश्ता गुपचुप तरीके से शुरू हुआ और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खा ली. दोनों ने शादी की और उनके दो बच्चे हैं. उनका नाम सारा और रियान है. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, दोनों का रिश्ता टूट गया.
अनाहिता के बाद लकी अली की जिंदगी में केट एलिजाबेथ हैल्लम ने कदम रखा. साल 2009 में उनकी मुलाकात हुई थी. केट एलिजाबेथ हैल्लम पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं. दोनों की मुलाकातों का सिलसिला कुछ समय तक चला और दोनों ने एकदूजे का हाथ थाम लिया. उन्होंने बेंगलुरू में कोर्ट में शादी कर ली थी. केट ने लकी के लिए अपना नाम बदलकर अलिशा अली रख लिया था. लेकिन इस रिश्ते को किसी की नजर लग गई. साल 2017 में उनका तलाक हो गया.
Also Read: अली असगर ने क्या इस वजह से छोड़ा कपिल शर्मा का शो? एक्टर के बेटे ने पूछ लिया था ऐसा सवाल
लकी अली इनदिनों गोवा में अकेले रहते हैं. हालांकि देश के चर्चित कॉलेज में उनके कॉन्सर्ट होते रहते हैं. युवाओं के बीच उनकी दीवानगी बरकरार है. आइडल नेट वर्थ की रिपोर्ट के अनुसार, उनका कुल नेट वर्थ 6 मिलियन डॉलर है यानि साढ़े चार करोड़ के आसपास. वो फेस्टविल में परफॉर्म करते हैं और इसके लिए करोड़ों फीस चार्ज करते हैं.