15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucky Bhaskar OTT Release: नेटफ्लिक्स पर कब से स्ट्रीम हो रही दुल्कर सलमान की ये थ्रिलर फिल्म, जानें

दुलक्वर सलमान की लक्की भासकर 30 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म एम्बिशन और कॉन्सीक्वेंसेस से भरी एक क्राइम थ्रिलर है, जो आपको बांधकर रखेगी.

Lucky Bhaskar OTT Release: अगर आप सस्पेंस, क्राइम और दमदार एक्टिंग के फैन हैं, तो दुल्कर सलमान की लक्की भासकर आपके लिए परफेक्ट फिल्म है. वेंकी अटलूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं इस फिल्म की OTT रिलीज डेट और बाकी सभी जरूरी डीटेल्स.

लक्की भासकर OTT रिलीज डेट और प्लेटफार्म 


लक्की भास्कर को आप आज से Netflix पर देख सकते हैं. सिनेमाघरों में धमाकेदार रिस्पॉन्स के बाद अब ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है.

Lucky Bhaskar Ott Release
Lucky bhaskar

लक्की भासकर क्यों देखें?


अगर आप अब तक कन्फ्यूज्ड हैं कि इस फिल्म को देखें या नहीं, तो ये 3 वजहें आपके सारे डब्ट्स क्लियर कर देंगी:

एक दमदार क्राइम थ्रिलर और शानदार कास्ट 


लक्की भासकर की कहानी भासकर कुमार नाम के एक मिडल-क्लास बैंक कर्मचारी की है, जो जल्दी अमीर बनने के चक्कर में गलत रास्ते पर चल पड़ता है. दुल्कर सलमान का यह किरदार आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा.
मीनाक्षी चौधरी ने भासकर की पत्नी सुमथी का रोल निभाया है. उनकी और दुल्कर की केमिस्ट्री फिल्म का बड़ा हाईलाइट है.

बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी और प्रोडक्शन क्वालिटी 


वेंकी अटलूरी के निर्देशन में निमिश रवि की सिनेमेटोग्राफी आपको फिल्म की हर फ्रेम में सस्पेंस और ड्रामा महसूस कराएगी. नवीन नूली की एडिटिंग ने इस फिल्म की पेस को परफेक्ट बनाया है.

ट्विस्ट्स से भरपूर कहानी


यह सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं है, बल्कि एम्बिशन, रिस्क और उसके कॉन्सीक्वेंसेस का इमोशनल ब्लेंड है. हर मोड़ पर कहानी आपको चौंकाएगी और अंत तक सस्पेंस बनाए रखेगी.

Also read: सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी

Also read:Suzhal: एक ऐसा शो जो आपने आज तक नहीं देखा होगा, कमाल की स्टोरी टेलिंग वाला ये शो आपको डराने के साथ-साथ बांध कर रखेगा

Also read:क्या आप भी एक रोमांचक थ्रिलर मूवी के शोकिन हैं….जानिए हॉट स्टार पर कौन-कौन सी फिल्में आपको चौंका देंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें