15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maalik movie: राजकुमार राव का नया अवतार, ये 3 बड़े कारण बना सकते है फिल्म को ब्लाकबस्टर

राजकुमार राव की नई फिल्म 'मालिक' का पोस्टर देखकर उनके फैंस उत्साहित हैं. फिल्म में उनका एक अनदेखा गेंगस्टर अवतार देखने को मिलेगा. राजकुमार राव का यह रॉ और दमदार लुक उनकी फिल्मों के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है.

राजकुमार राव की धमाकेदार वापसी

Maalik movie: राजकुमार राव इस साल बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं. मिस्टर एंड मिसेज माही और श्रीकांत जैसी फिल्मों के बाद, उन्होंने स्त्री 2 के साथ जबरदस्त वापसी की है. इस हॉरर-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर 462 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब उनके फैंस को उनकी नई फिल्म मालिक का इंतजार है, जिसमें उनका एक अलग और दमदार अवतार देखने को मिलेगा. आइये नजर डालते है उन तीन बड़े कारणों पर जो बना सकते है इसे ब्लॉकबस्टर.

मालिक के पोस्टर ने मचाई हलचल

राजकुमार राव के जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म मालिक का पोस्टर रिलीज हुआ. इस पोस्टर में राजकुमार राव एक रॉ लुक में नजर आ रहे हैं, जो पूरी तरह से केजीएफ के स्टाइल में है. ऐसा लग रहा है कि इस बार राजकुमार का रॉकी भाई अवतार बॉक्स ऑफिस पर सुलतान की तरह राज करेगा.

राजकुमार का नया गेंगस्टर अवतार

राजकुमार राव ने अब तक कभी भी पूरी तरह से गेंगस्टर का रोल ऑन-स्क्रीन नहीं निभाया है. हालांकि, हमने उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में शमशाद आलम और ओमेर्टा में आतंकवादी के रूप में देखा है, लेकिन मालिक में वह पूरी तरह से एक देसी मसाला फिल्म के गेंगस्टर के रूप में नजर आएंगे. पोस्टर में उनका ट्रांसफॉर्मेशन वाकई इपैक्टफुल है, जो इस फिल्म के लिए उम्मीदें बढ़ा रहा है.

Maalik Movie
Maalik movie

मालिक की कहानी और डायलॉग

हालांकि मालिक की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टर पर लिखा एक लाइन सब कुछ बयां करती है पैदा नहीं हुए तो क्या? बन तो सकते हैं यह लाइन केजीएफ के क्या चाहिए – दुनिया डायलॉग की याद दिलाती है. इस लाइन से फिल्म की पूरी वाइब बेहद खतरनाक लग रही है.

स्त्री 2 के बाद मालिक से उम्मीदें

स्त्री 2 की जबरदस्त सफलता के बाद, राजकुमार राव मालिक से बॉक्स ऑफिस पर एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनके फैंस और दर्शक अब उनके काम पर और भी ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. उम्मीद है कि मालिक फिल्म भी सभी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और राजकुमार राव को एक और सुपरहिट देगी.

Also read:Rajkumar Rao Birthday: आप एक आम लड़के से बॉलीवुड के स्टार बनने की कहानी नहीं जानते होंगे आप 

Also read:जन्मदिन से पहले राजकुमार ने दिया फैंस को तोहफा, खतरनाक लुक में नए फिल्म का पोस्टर किया शेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें