Madhubala Birth Anniversary: मधुबाला ने अनारकली का किरदार निभाने के लिए 3 साल की शूटिंग, फिर बनी ‘हिंदी सिनेमा…

Madhubala Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा की खूबसूरत और महान अभिनेत्री मधुबाला की आज 92वीं जयंती है. उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था.

By Sheetal Choubey | February 14, 2025 7:10 AM

Madhubala Birth Anniversary: मधुबाला, जिनका असली नाम मुमताज जहां बेगम देहलवी था, 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मी थीं. वह भारतीय सिनेमा में अपनी खूबसूरती और अभिनय की वजह से एक महान अभिनेत्री मानी जाती हैं. मधुबाला 1950 की सबसे अधिक पेड एक्ट्रेस में शुमार थी, जिन्होंने लगभग 70 से अधिक फिल्मों में काम किया. ऐसे में आज उनकी 92वीं जयंती के मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर एक नजर डालते हैं.

Madhubala birth anniversary

मधुबाला का शुरुआती जीवन

मधुबाला का जन्म एक बेहद ही गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता अत्ताउल्लाह ने घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए रिक्शा चलाना शुरु किया. इसी दौरान, एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि उनकी बेटी की वजह से घर में प्रसिद्ध आएगी लेकिन उसके जीवन में काफी दुख होगा और वह कम उम्र में ही गुजर जाएगी.

अनारकली के किरदार के लिए 3 साल शूटिंग की

मधुबाला ने अपने करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में फिल्म ‘बसंत’ (1942) से की थी, जिसमें उनकी पहली सैलरी 150 रुपए थी. उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘मुगल-ए-आजम’ (1960), ‘महल’ (1949), ‘हावड़ा ब्रिज’ (1958), ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958), ‘हाफ टिकट’ (1962) और ‘बरसात की रात’ (1960) जैसी फिल्में शामिल हैं. मधुबाला ने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में अनारकली का किरदार निभाने के लिए 3 साल तक शूटिंग की थी, जिसमें उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई और यह फिल्म अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार है.

मधुबाला का व्यक्तिगत जीवन

भारतीय सिनेमा में अपनी सुंदरता और अभिनय के लिए मधुबाला को ‘हिंदी सिनेमा की मर्लिन मुनरो’ कहा जाता था. उनके व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो एक्ट्रेस को पहले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से प्यार हुआ था, लेकिन पारिवारिक विवादों की वजह से उनका रिश्ता टूट गया. इसके बाद उन्होंने साल 1960 में अभिनेता-गायक किशोर कुमार से शादी की.

मधुबाला का निधन

Madhubala birth anniversary

मधुबाला को जन्म से ही वेंट्रिकुलर सेप्टल नाम की बीमारी थी, जिसका उस समय कोई इलाज नहीं था. इस बीमारी की वजह से उन्हें सांस फूलना और खून की उल्टी जैसी कई समस्याएं होती थीं. यही वजह है कि उन्होंने 36 साल की बेहद कम आयु में 23 फरवरी 1969 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

यह भी पढ़े: Andaz Apna Apna Re Release: थिएटर्स में फिर दिखेगा सलमान-आमिर का ‘अंदाज अपना अपना’, रिलीज डेट जानें

Next Article

Exit mobile version