20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhur Bhandarkar Birthday: ‘चांदनी बार’ से लेकर ‘हीरोइन’ तक… डायरेक्टर की ये 5 वूमेन सेंट्रिक फिल्में सच्चाई से कराती हैं रूबरू

Madhur Bhandarkar Birthday: मधुर भंडारकर का आज जन्मदिन है. इस मौके पर एक्टर की 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो उन्हें एक बेहतरीन डायरेक्टर साबित करती है.

Madhur Bhandarkar Birthday: मधुर भंडारकर इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक की लिस्ट में शुमार हैं. वह एक निर्देशक, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. आज मधुर भंडारकर अपना 56वां जन्मदिन है. डायरेक्टर का जन्म 26 अगस्त, 1968 को मुंबई में हुआ था. मधुर भंडारकर ने अपने अब तक के करियर में इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जो दुनिया की वास्तविकता को दिखाती है.

मधुर भंडारकर ने साल 1999 को फिल्म त्रिशक्ति में अपना डेब्यू बत्तोर डायरेक्टर किया था. ऐसे में आज हम उनके बर्थडे स्पेशल पर उनकी कुछ वूमेन सेंट्रिक फिल्मों के बारे में जानेंगे, जो जिंदगी की सच्चाई से आपको रूबरू कराती है. डायरेक्टर को इन फिल्मों को लिए पद्म श्री से सम्मानित भी किया गया.

चांदनी बार

मधुर भंडारकर की निर्देशित साल 2001 में रिलीज हुई ‘चांदनी बार’ को 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म की कहानी सपनों की नगरी में गांव से काम की खोज में आई एक लड़की की है, जो पब डांसर बन जाती है. इस फिल्म में लीड रोल में तब्बू और अतुल कुलकर्णी हैं.

Also Read: Munjya OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मुंज्या, अकेले देखने की ना करें हिम्मत, नहीं तो निकल जाएगी चीख

Also Read: OTT Adda: अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में

पेज 3

मधुर भंडारकर की वह वूमेन सेंट्रिक फिल्म जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस फिल्म की कहानी पेज 3 के जर्नलिस्ट के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. फिल्म के लीड रोल में कोंकणा सेन शर्मा, अतुल कुलकर्णी, संध्या मृदुल, तारा शर्मा, अंजू महेंद्रू और बोमन ईरानी हैं.

ट्रैफिक सिग्नल

मधुर भंडारकर की निर्देशित साल 2007 की फिल्म ट्रैफिक सिग्नल एक सोशल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. फिल्म की कहानी ट्रैफिक सिग्नल के पास भीख मांगने वाले लोगों की है. इसके लीड रोल में कुणाल खेमू और नीतू चंद्रा हैं.

कॉरपोरेट

कॉरपोरेट फिल्म साल 2006 में आई थी. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में केके मेनन और बिपाशा बसु हैं. इस फिल्म की कहानी कॉरपोरेट कंपनी की दुनिया के साजिशों और काम के इर्द गिर्द घूमती है.

फैशन

मधुर भंडारकर की मास्टरपीस फिल्मों में से एक है फैशन, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी इंडस्ट्री में चल रही ग्लैमर की दुनिया और उनके साथ होने वाले बर्ताव के ईद के घूमती है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें