20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाभारत के शकुनि मामा गुफी पेंटल ने दुनिया को कहा अलविदा, इस खास शख्स की वजह से एक्टर को मिला था ये रोल

Gufi Paintal Death: एक्टर गुफी पेंटल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. सीरियल्स के अलावा उन्होंने 'दिल्लगी', 'देश परदेश' और 'सुहाग' जैसी मूवीज में काम किया था.

बीआर चोपड़ा की महाभारत (Mahabharat) दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थी. शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल (Gufi Paintal) अब इस दुनिया में नहीं है. गुफी को लेकर खबरें चल रही थी कि वो अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत नाजुक थी. 79 वर्षीय अभिनेता को उम्र संबंधी बीमारियों के कारण हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. लेकिन क्या आपको बता है कि उन्हें शकुनि मामा का रोल एक शख्स की वजह से मिली थी.

टीना घई ने गुफी पटेल को लेकर शेयर किया ये पोस्ट

कुछ दिन पहले टीवी अभिनेत्री टीना घई ने अपने इंस्टाग्राम पर गुफी पटेल के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा किया था. घई ने अपने दोस्त गुफी पेंटल की एक तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ ही अभिनेत्री ने खुलासा किया कि महाभारत के शकुनी मामा अस्वस्थ हैं और दर्द में हैं. उन्होंने प्रशंसकों से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने का भी आग्रह किया.

गुफी पेंटल को ऐसे मिला शकुनि मामा का रोल

गुफी पेंटल ने महाभारत में चालाक मास्टरमाइंड शकुनि मामा की भूमिका निभाई. यह शो 1988 में प्रसारित हुआ था. गुफी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था इसलिए भाई के कहने पर वह मुंबई आ गए थे. हालांकि वो ‘महाभारत’ में कास्टिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने बताया था, ‘शकुनि के रोल के लिए मैंने तीन लोगों को चुना था. इसी बीच शो की स्क्रिप्ट लिख रहे राही मासूम रजा की नजर मुझ पर पड़ी और उन्होंने शकुनि का रोल करने की सलाह दी.’

Also Read: Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 1: पहले दिन विक्की-सारा का चला जादू, ताबड़तोड़ हुई कमाई
इन शोज में नजर आ चुके हैं गुफी पेंटल

गुफी पेंटल ‘बहादुर शाह जफर’, ‘महाभारत’, ‘कानून’, ‘ओम नमः शिवाय’, ‘सीआईडी’, ‘शश्श…कोई है’, ‘द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण’, ‘राधाकृष्ण’ और ‘जय कन्हैया लाल’ में नजर आए थे. इसके अलावा एक्टर ने फिल्म ‘रफू चक्कर’ से डेब्यू किया था, जो साल 1975 में आई थी. इसके अलावा वो ‘दिल्लगी’, ‘देश परदेश’ और ‘सुहाग’ जैसी मूवीज में काम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें