Mahabharat के आखिरी एपिसोड के शूटिंग के बाद गले लग रोये थे पांडव और कौरव, देखें VIDEO

Mahabharat से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महाभारत के शूटिंग के आखिरी दिन सारे कलाकार एक-दूसरे के गले लग रो रहे है.

By Divya Keshri | April 30, 2020 7:30 AM
an image

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान सारे टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद है. ऐसे में जनता की मांग पर दोबारा से 90 के दशक के हिट शो रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) जैसे कई सीरियल्स प्रसारित किये जा रहे है. आये दिन महाभारत से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दौरान कलाकार भी खुद से जुड़े किस्‍से सुना रहे हैं. अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महाभारत के शूटिंग के आखिरी दिन सारे कलाकार एक-दूसरे के गले लग रो रहे है.

Also Read: इस शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं Mahabharat की द्रौपदी, उम्र में 13 साल था छोटा

सीरियल में श्रीकृष्ण, पांडव, द्रौपदी, भीष्म पितामह, शकुनी, कौरव सभी किरदार पर्दे पर युद्ध के मैदान में नजर आए थे. लेकिन शो के अंतिम दिन सभी एक्टर्स एक-दूसरे के गले लगकर रो रहे थे. महाभारत की शूट‍िंग लोकेशन के एक वीडियो में सभी स्टार्स रोते नजर आए. शूट‍िंग के दौरान उनके बीच यह बॉन्ड‍िंग जाहिर सी बात है. पर्दे पर वे एक-दूसरे के प्रति चाहे कितना ही नफरत दिखा लें, लेकिन असल में उनके बीच अच्छी दोस्ती हो चुकी थी.

बीआर चोपड़ा ने महाभारत के हर एक सीन को ऐसा क्रिएट किया कि उसमें जीवंत रूप दिखने लगा. लोगों को उसे देखकर ऐसा एहसास हुआ कि जब महाभारत हुई होगी तो ठीक इसी प्रकार से सब कुछ हुआ होगा. फैंस इन्ही किरदारों को भी असली महाभारत की कल्पना में देखते हैं.

महाभारत के सेट से द्रौपदी का चीर हरण सीन भी बेहद दिलचस्प है. बीआर चोपड़ा इस सीन को जितना हो सके उतना वास्तविक और प्रबल ढंग से दिखाना चाहते थे. उन्होंने पहले महाभारत में द्रौपदी का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस रूपा गांगुली को बुलाया. ये सीक्वेंस इतना दमदार था कि इसे पूरा एक बार में शूट कर लिया गया था. मेकर्स ने बताया कि द्रौपदी के चीर हरण का सीक्वेंस इतना दर्दनाक था कि उसे करते वक्त रूपा गांगुली रोने लगी थीं.

Also Read: B’day Spl: …तो इस वजह से रामायण की ‘सीता’ ने स्क्रीन पर नहीं पहने छोटे कपड़े, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

इससे पहले महाभारत में दर्शकों ने कुछ ऐसा देखा जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके चर्चे शुरू हो गए. फैंस को यकीन नहीं हुआ जब उन्हें एक एपिसोड में भीष्‍म पितामह (मुकेश खन्‍ना) के पीछे ‘कूलर’ नजर आया था. निर्देशक बीआर चोपड़ा की महाभारत को पूरा देश बारीकी से देख रहा है. किसी शख्‍स ने महाभारत के एक सीन में ‘कूलर’ खोज लिया और स्क्रीनशॉट लेकर फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी थी. जिसके बाद लोग इस पर मीम्स बनाना शुरू कर दिया था.

Also Read: Mahabharat : भीष्‍म पितामह के पीछे दिखा कूलर! Viral होने लगे मीम्‍स, जानें क्‍या है सच

लेकिन जब आप ‘महाभारत’ के अन्य सीन गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि लोग जिसे ‘कूलर’ समझ रहे हैं, असल में वो दरबार के पिलर का डिजाइन है. कई लोग इस तसवीर को समझाने के लिए स्‍क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और सफाई दे रहे हैं कि यह कूलर नहीं खंभा है.

Exit mobile version