Loading election data...

Mahabharat : भीष्‍म पितामह के पीछे दिखा कूलर! Viral होने लगे मीम्‍स, जानें क्‍या है सच

Mahabharat fans spot cooler behind bhishma pitamah : लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान टीवी पर ‘रामायण’ (Ramayan) और ‘महाभारत' (Mahabharat) का खूब पसंद कर रहे हैं. इन सीरियल्स का क्रेज अब भी लोगों के बीच वैसा ही है जैसे पहले हुआ करता था. सोशल मीडिया पर इन सीरीयल्‍स के किरदारों और दृश्‍यों की जमकर चर्चा हो रही है.

By Budhmani Minj | April 24, 2020 4:51 PM
an image

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान टीवी पर ‘रामायण’ (Ramayan) और ‘महाभारत’ (Mahabharat) का खूब पसंद कर रहे हैं. इन सीरियल्स का क्रेज अब भी लोगों के बीच वैसा ही है जैसे पहले हुआ करता था. सोशल मीडिया पर इन सीरीयल्‍स के किरदारों और दृश्‍यों की जमकर चर्चा हो रही है. अब ‘महाभारत’ में दर्शकों ने कुछ ऐसा देखा जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसके चर्चे शुरू हो गए. फैंस को यकीन नहीं हुआ जब उन्हें एक एपिसोड में भीष्‍म पितामह (मुकेश खन्‍ना) के पीछे ‘कूलर’ नजर आ गया.

निर्देशक बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ (Mahabharata) को पूरा देश बारीकी से देख रहा है. किसी शख्‍स ने ‘महाभारत’ के एक सीन में ‘कूलर’ खोज लिया और स्क्रीनशॉट लेकर फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. अब इस पर लोगों ने मीम्स बनाने शुरू कर दिए.


https://twitter.com/Dippy_S/status/1253340405896101888

कई लोग इसकी तुलना 2019 में टेलीकास्ट हुए हॉलीवुड फिल्‍म ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ के उन एपिसोड्स से कर रहे हैं जिसमें गलती से कॉफी मग और दूसरे में स्टील फ्लास्क दिखाई दिया था. एक यूजर ने लिखा, “भीष्म पितामह का कूलर का इस्तेमाल करना इस बात का सबूत हो कि महाभारत वक्त से काफी आगे था.’

एक और यूजर ने लिखा,’ भीष्‍म पितामह एयर कूलर इस्‍तेमाल कर रहे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दिव्‍य कूलर है वो! आपको क्‍या लगता है ब्रह्मास्‍त्र वाले युग में लोग एयर कूलर नहीं बना सकते थे?’ एक यूजर ने लिखा, “महाभारत में भीष्म पितामह के एयर कूलर की तुलना में स्टारबक्स (कॉफी हाउस कंपनी, जिसका कप गेम ऑफ थ्रोन्‍स में दिखाई दिया था) कप कुछ भी नहीं है.”

लेकिन जब आप ‘महाभारत’ के अन्य सीन गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि लोग जिसे ‘कूलर’ समझ रहे हैं, असल में वो दरबार के पिलर का डिजाइन है. कई लोग इस तसवीर को समझाने के लिए स्‍क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं और सफाई दे रहे हैं कि यह कूलर नहीं खंभा है. एक यूजर ने लिखा है, “वह कूलर नहीं है, बल्कि खंभे पर बनी डिजाइन है.’

बता दें कि देशव्यापी तालाबंदी के बीच दूरदर्शन पर महाभारत के पुन: प्रसारण किए जा रहा है. नयी पीढ़ी इस शो को बेहद पसंद कर रही है और इसे लेकर अपना एक्‍सपीरीयंस शेयर कर रही है. गौरतलब है कि दर्शकों की लोकप्रिय मांग के बाद, दूरदर्शन ने 80 और 90 के दशक के पुराने महाकाव्य ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को दोबारा प्रसारित करने का फैसला किया.

Exit mobile version