Maharaja Box Office Collection Day 7: विजय सेतुपति की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने चीन में तोड़े रिकॉर्ड्स, जानें हर डिटेल

विजय सेतुपति की महाराजा ने चीन में 7 दिनों में 41 करोड़ कमाए. यह तमिल सिनेमा की इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी को नई ऊंचाई पर ले जा रही है.

By Sahil Sharma | December 8, 2024 3:45 PM
an image

Maharaja Box Office Collection Day 7: विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में शानदार शुरुआत की है और पहले हफ्ते में 41 करोड़ (लगभग $4.82 मिलियन) की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. यह फिल्म 29 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी और 2018 में आई ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के बाद चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

7 दिनों की कमाई का लेखा-जोखा

फिल्म ने प्रीव्यूज से ही 5.41 करोड़ कमाए और पहले दिन 4.57 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 9.21 करोड़ तक पहुंच गई, जो सबसे ज्यादा रही. इसके बाद कमाई स्थिर रही, लेकिन हर दिन एक अच्छा आंकड़ा छूती रही.

Maharaja

महाराजा डे वाइज कलैक्शन 

प्रीव्यूज: 5.41 करोड़

पहला दिन: 4.57 करोड़

दूसरा दिन: 9.21 करोड़

तीसरा दिन: 7.13 करोड़

चौथा दिन: 2.87 करोड़

पांचवा दिन: 3.67 करोड़

छठा दिन: 3.77 करोड़

सातवां दिन: 3.76 करोड़

फिल्म की कुल कमाई अब 40.65 करोड़ हो गई है, और इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने 150 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है.

महाराजा क्यों है खास?

फिल्म का निर्देशन नितिलन सैमिनाथन ने किया है, और इसमें विजय सेतुपति ने एक शांत स्वभाव वाले नाई की भूमिका निभाई है, जो क्राइम और जस्टिस से जुड़ी एक कहानी में उलझा हुआ है. फिल्म को चीन के पॉपुलर रिव्यू प्लेटफॉर्म Douban पर 8.6 की शानदार रेटिंग मिली है. दर्शकों ने फिल्म की कहानी और विजय सेतुपति के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है.

फिल्म के मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और पॉजिटिव रिव्यूज के चलते यह अपनी दूसरी वीकेंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है. 

Also read: Pushpa 2 Vs Pushpa Box Office: पुष्पराज की कहानी ने पहले पार्ट से ज्यादा कमाई कर बनाए बड़े रिकॉर्ड

Exit mobile version