Maharaja Box Office: थिएटर और OTT पर धमाल मचाने के बाद विजय सेतुपति की फिल्म ने चाइना में मचाया गदर, जानें अब तक की कमाई
विजय सेतुपति की सुपरहिट फिल्म महाराजा ने भारत में धूम मचाने के बाद अब चाइना में शानदार शुरुआत की है. फिल्म ने प्रीमियर से ही जबरदस्त कलेक्शन किया है.
Maharaja Box Office: विजय सेतुपति स्टारर महाराजा ने चाइना में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. 29 नवंबर को फिल्म चाइना में फुल रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले आयोजित हुए प्रीमियर में फिल्म ने 23,000 दर्शकों को थिएटर तक खींचा और 960,000 चीनी युआन (1.11 करोड़ रुपये) की कमाई की.
चाइना में भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता
भारतीय फिल्मों के लिए चाइना हमेशा से एक बड़ा मार्केट रहा है. खासकर वो फिल्में जिनकी कहानियां ग्राउंडेड और इमोशन से भरपूर होती हैं. महाराजा भी इसी ट्रेंड को फॉलो करती है, जिससे इसके वहां बड़ी सफलता की उम्मीद की जा रही है.
थिएटर और OTT पर महाराजा का जलवा
महाराजा ने पहले भारत में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. यह फिल्म 14 जून को रिलीज हुई थी और 71.30 करोड़ का नेट कलेक्शन करते हुए सुपरहिट साबित हुई थी. इसके अलावा ग्लोबली फिल्म ने 109.13 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो इसके लो बजट को देखते हुए शानदार है.
महाराजा की दमदार कास्ट और कहानी
फिल्म का निर्देशन निथिलन समी नाथन ने किया है और इसमें विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और नटराजन सुब्रमण्यम मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को सुधन सुंदरम और जगदीश पलाईनसामी ने प्रोड्यूस किया है. इसकी कहानी एक सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर में है, जो दर्शकों को बांधे रखती है.
चाइना में बड़ा धमाका होने की उम्मीद
प्रीमियर के पॉजिटिव रिस्पॉन्स और 1.11 करोड़ की शुरुआती कमाई को देखते हुए, ऐसा माना जा रहा है कि महाराजा चाइना के बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी. भारतीय फिल्मों को वहां की ऑडियंस काफी पसंद करती है, और महाराजा के साथ भी यही ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है.
फिल्म से जुड़ी खास बातें
प्रीमियर कलेक्शन चाइना: 960,000 चीनी युआन (1.11 करोड़ रुपये).
ग्लोबल कलेक्शन भारत: 109.13 करोड़.
चाइना में फुल रिलीज डेट: 29 नवंबर 2024.