Maharaja Box Office: विजय सेतुपति की फिल्म ने मचाया धमाल, चार दिन में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

तमिल सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति ने अपनी नई फिल्म से चीन में कमाई का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. चार दिन में 29.5 करोड़ कमाने वाली विजय सेतुपति की फिल्म ने दुनिया भर में धूम मचा दी है.

By Sahil Sharma | December 3, 2024 7:48 PM

Maharaja Box Office: तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति की नई फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. केवल चार दिनों में, इस फिल्म ने 29.5 करोड़ की शानदार कमाई की है.

पहले चार दिनों की कमाई का पूरा हिसाब

फिल्म की शुरुआत बेहद जोरदार रही. प्रीमियर पर इसने 5.4 करोड़ कमाए, फिर शुक्रवार को 4.6 करोड़, शनिवार को 9.3 करोड़ और रविवार को 7.2 करोड़ की कमाई की. सोमवार को भले ही कलेक्शन गिरकर 3 करोड़ पर आ गया, लेकिन फिर भी ये आंकड़े कमाल के हैं.

राजनीकांत के 2.0 को पीछे छोड़ा

इस फिल्म ने अब तक रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 2.0 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2.0 ने चीन में कुल 22 करोड़ कमाए थे, जबकि विजय सेतुपति की फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 29.5 करोड़ कमा लिए हैं.

Maharaja

अब निशाने पर बाहुबली 2

अब यह फिल्म 80.56 करोड़ कमाने वाली बाहुबली 2 को टक्कर देने की तैयारी में है. अगर यह फिल्म 51.5 करोड़ और कमा लेती है, तो यह चीन के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

हॉलीवुड फिल्म को दी कड़ी टक्कर

इस फिल्म का मुकाबला हॉलीवुड फिल्म मोआना 2 से हो रहा है. दिलचस्प बात यह है कि चौथे दिन इसने मोआना 2 को भी पीछे छोड़ दिया.

तमिल सिनेमा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

विजय सेतुपति की इस फिल्म ने चार दिन में तमिल सिनेमा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. दुनिया भर में इस फिल्म की कुल कमाई अब 138.63 करोड़ हो चुकी है. विजय सेतुपति के फैन्स अब इस फिल्म से और भी बड़े रिकॉर्ड की उम्मीद कर रहे हैं.

Also read: मिस इंडिया से स्टार बनने तक, शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी की कहानी

Next Article

Exit mobile version