25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharani 3 OTT Release Date: इंतजार खत्म… हुमा कुरैशी की महारानी-3 होगी 7 मार्च को रिलीज

Maharani 3: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ... सोनी लिव पर जल्द ही हुमा कुरैशी की महारानी 3 स्ट्रीम होने वाली है. जी हां नए सीजन में धमाकेदार एक्शन के साथ दमदार कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी. आइये जानते हैं किस दिन ये रिलीज होगी.

Maharani 3: सोनी लिव ने हाल ही में अपने मोस्ट अवेटेड राजनीतिक ड्रामा ‘महारानी’ के अपकमिंग सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया है. फैंस रानी भारती के रूप में हुमा कुरेशी की वापसी की उम्मीद कर सकते हैं, जो उनके कैरेक्टर को और भी अधिक सशक्त और मुखर तरीके से चित्रित करने का वादा करेगी.

Huma5 2
Maharani 3

फैंस महारानी के अपकमिंग सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइये जानते हैं आप इसे कब और कहां एंजॉय कर सकते हैं. दरअसल महारानी के बाकी 2 सीजन सोनी लिव पर ही आए थे. ऐसे में तीसरा सीजन भी यहीं आएगा.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 07 34 Pm
Maharani 3

सोनी लिव ट्रेलर जारी करते हुए लिखा, “बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग!” महारानी 3 में रानी का बदला देखें. #MaharaniS3 7 मार्च से Sony LIV#MaharaniOnSonyLIV पर स्ट्रीमिंग.

Maharani
Maharani 3

‘महारानी’ 2021 में शुरू हुई एक हिंदी भाषा की ड्रामा स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीरीज है, जो सुभाष कपूर की ओर से बनाई गई है.

Also Read- Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 05 54 Pm
Maharani 3

निर्देशक करण शर्मा द्वारा निर्देशित पहला सीजन, इसके बाद रवींद्र गौतम के निर्देशन में सीजन 2 आया. शो में हुमा कुरेशी मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक जैसे कलाकार शामिल हैं.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 05 03 Pm
Maharani 3

यह बहु-मौसम राजनीतिक नाटक 1990 के दशक के दौरान बिहार की विभिन्न घटनाओं से प्रेरणा लेता है, खासकर उस समय जब लालू प्रसाद यादव ने अपनी गृहिणी पत्नी राबड़ी देवी को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया था.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 03 56 Pm
Maharani 3

सीजन 1, 1995 से 1999 तक फैला हुआ, रणवीर सेना, वामपंथी उग्रवादियों, नक्सली समूहों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, 1997 लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार जैसे वास्तविक जीवन की घटनाओं और पात्रों से संकेत लेता है.

Huma Qureshi
Maharani 3 ott release date: इंतजार खत्म… हुमा कुरैशी की महारानी-3 होगी 7 मार्च को रिलीज 9

सीजन 2 में, कहानी 1999 के मध्य की अवधि में सामने आती है और वास्तविक घटनाओं और व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेती है.

Whatsapp Image 2024 01 16 At 1 06 43 Pm
Maharani 3 ott release date: इंतजार खत्म… हुमा कुरैशी की महारानी-3 होगी 7 मार्च को रिलीज 10

कहानी शिल्पी-गौतम हत्याकांड, साधु यादव, राजीव गोस्वामी, शिबू सोरेन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, प्रशांत किशोर, इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पीएसी) और 2000 बिहार विधान सभा चुनाव जैसी घटनाओं पर आधारित है.

Read Also- Mirzapur 3 से लेकर Aashram 4 तक, इन 10 वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार, नोट कर लें रिलीज डेट!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें