Maharani से लेकर सरकार तक, इन फिल्मों में दिखा है राजनीति की दुनिया का असल सच, जानें किस ओटीटी पर हो रही स्ट्रीम

बॉलीवुड में ऐसे कई टॉपिक है, जिसपर मूवीज और वेब सीरीज बनी है. ऐसे में राजनीति पर भी कई फिल्में बनी है, जिसकी कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इन फिल्मों को आप ओटीटी पर देखकर एंजॉय कर सकते है.

By Divya Keshri | June 3, 2024 11:52 AM
an image

रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, अजय देवगन, नाना पाटेकर स्टारर फिल्म राजनीति की कहानी बेहतरीन है. इसमें दो महत्वाकांक्षी राजनीतिक परिवारों के बीच जटिल प्रतिद्वंद्विता को उजागर किया गया है. ये मल्टी-स्टारर फिल्म है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Sarkar

अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार एक रोमांचक राजनीतिक थ्रिलर है. बिग बी इसमें एक भ्रष्ट राजनीतिक प्रतिष्ठान के खिलाफ खड़े दिखते हैं. अगर आपने इसे नहीं देखा तो इसे आप डिज्नी-प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Youngistaan

फिल्म यंगिस्तान में जैकी भगनानी और नेहा शर्मा ने काम किया है. फिल्म राजनीतिक विरासत की धारणा को चुनौती देती है. इसमें जैकी को बिना किसी एक्सपीरियंस के उसे प्रधानमंत्री बना दिया जाता है. आप इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Nayak

अनिल कपूर की फिल्म नायक द रियल हीरो को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक आम आदमी की स्टोरी है, जिसे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाता है.

Maharani

हुमौ कुरैशी, सोहम शाह की पॉपुलर वेब सीरीज ‘महारानी‘ के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं. आप इसे सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसकी कहानी एक ऐसी औरत की है, जो अनपढ़ होती है और एक दिन राज्य की मुख्यमंत्री बन जाती है.

Satyagraha

अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘सत्याग्रह’ की कहानी बेहद जबरदस्त है. ये 2013 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया था.

Shanghai

फिल्म शंघाई में कल्कि, इमरान हाशमी ने काम किया है. ये समकालीन भारतीय राजनीति की तीखी आलोचना करती है. अगर आपने इसे नहीं देखा है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Maharani 3 Leaked Online: हुमा कुरैशी की महारानी 3 रिलीज के बाद ही ऑनलाइन लीक, इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध

Exit mobile version