Samay Raina: समय रैना को पुलिस भेज रही समन पर समन, यूट्यूबर ने अमेरिका में होने की वजह से मांगा और समय

Samay Raina: महाराष्ट्र साइबर सेल और असम पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना और उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट’ के खिलाफ समन भेजा है. साथ ही उन्हें जांच अधिकारियों के सामने 17 फरवरी को पेश होने के लिए भी कहा गया है.

By Sheetal Choubey | February 13, 2025 5:47 PM
an image

Samay Raina: महाराष्ट्र साइबर सेल और असम पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एपिसोड में की गई यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिपप्णी के मामले में दूसरा समन जारी किया है. यह समन शो के मेकर्स, होस्ट और समय रैना को लेकर जारी हुआ है. साथ ही समय रैना को जांच अधिकारियों के सामने 17 फरवरी को पेश होने के लिए भी कहा गया है. ऐसे में आइए बताते हैं इस मामले में समय क्या करेंगे.

दौरा रद्द करके देश वापस लौटना होगा

समय रैना के वकील ने इससे पहले बुधवार को साइबर सेल को जानकारी दी थी कि कॉमेडियन इस वक्त भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को वापस लौटेंगे. मालूम हो कि कॉमेडियन ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड को डिलीट कर दिया है. इन दिनों वह अपने यूएस और कनाडा दौरे में व्यस्त चल रहे हैं, जो 6 फरवरी से डलास में शुरू हुआ था और 2 मार्च को शिकागो में खत्म होने वाला था. हालांकि, अब समन जारी हो के बाद उन्हें अपना दौरा रद्द करके देश वापस लौटना पड़ेगा.

बालेवाड़ी वाले घर पर नोटिस भेजेगी मुंबई पुलिस

समय रैना के अलावा असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को समन भी भेजा है. असम पुलिस के एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक, शो के उस विवादित एपिसोड में मौजूद रहे जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और समय रैना के खिलाफ भी समन जारी किया गया है. मुंबई पुलिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्पूवा से पूछताछ चुकी है. फिलहाल असम पुलिस की टीम ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मुंबई से पुणे जा रही है. वे समय रैना के पुणे के बालेवाड़ी वाले घर पर नोटिस भेजेंगे और उन्हें चार दिन में गुवाहाटी में पेश होने को कहेंगे. हालांकि, बीते दिन समय रैना के वकील ने साइबर सेल को जानकारी दी कि समय रैना अभी अमेरिका में हैं और 17 मार्च को वापस लौटेंगे.

यह भी पढ़े: Ranveer Allahbadia विवाद के बीच कपिल शर्मा आ गए चर्चा में, ऐसा कुछ कॉमेडियन ने कहा जिसे सुनकर मीडिया यूजर्स हुए हैरान

Exit mobile version