16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nashik Igatpuri Rave Party : रेव पार्टी का भंडाफोड़, मराठी बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना पांचाल समेत ये 22 लोग पकड़ाए

Nashik Igatpuri Rave Party : मुंबई में ड्रग्स का कनेक्शन एक बार फिर सामने आया है. महाराष्ट्र पुलिस ने नासिक जिले के इगतपुरी शहर में चल रहे ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ रविवार की सुबह कर दिया. इस दौरान पुलिस ने पार्टी में से 22 लोगों को पकड़ा है. वहीं, गिरफ्तार हुए लोगों में से रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हिना पांचाल भी शामिल हैं.

Nashik Igatpuri Rave Party : मुंबई में ड्रग्स का कनेक्शन एक बार फिर सामने आया है. महाराष्ट्र पुलिस ने नासिक जिले के इगतपुरी शहर में चल रहे ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ रविवार की सुबह कर दिया. इस दौरान पुलिस ने पार्टी में से 22 लोगों को पकड़ा है. वहीं, गिरफ्तार हुए लोगों में से रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट और मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस हिना पांचाल भी शामिल हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

पुलिस ने ये छापेमारी एक गुप्त सूचना मिलने के बाद की थी. पुलिस ने कैमरे, ट्राइपॉड, कोकीन, हुक्का सहित ड्रग्स और नकदी अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पार्टी का आयोजन दो निजी बंगलों में एक व्यक्ति का जन्मदिन मनाने के लिए किया गया था और पार्टी में मुंबई के कई लोगों ने भाग लिया था.

कई फिल्मों में काम कर चुकी है हिना

पुलिस ने हिना के अलावा एक विदेशी महिला, मराठी और साउथ की फिल्मों में काम करने वाली 5 एक्ट्रेस और दो महिला कोरियोग्राफर सहित 22 लोगों को अरेस्ट किया है. बता दें कि हिना कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : जेठालाल दिखे ‘रईस’ शाहरुख खान के अंदाज में, तो बबीता जी बनी लैला, यहां देखें जबरदस्त VIDEO

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने बताया कि ‘रेव पार्टी दो पड़ोसी परिसरों स्काई ताज और स्काई लगून में चल रही थी. छापेमारी में पकड़े गए लोग ड्रग्स और हुक्का पीते पाए गए. उन्होंने आगे बताया कि सभी का मेडिकल कराने के बाद उनसब पर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये लोग हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार होने वाले लोगों में श्रुति शेट्टी, रुचिरा नार्वेकर, विदेशी महिला अजहर फरनुद, शनैया कौर, हिना पांचाल, हर्ष शहा, दानिश खान, अबू बकर, हनिफ शेख, अमित लाट, आशीष लाट, राज त्रिवेदी, विशाल मेहता, रोहित अरोड़ा, अकीब खान, करिश्मा, चांदनी भठिजा, आशिता, शीना, प्रीति चौधरी, कौशिकी, रोहित अरोरा, सर्व राहणार, आरव शर्मा, पीयूष शेट्टी, विशाल मेहता, नीरज सुराणा, वरुण बाफना का नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel