6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mere Bhole Nath: शिवरात्री के मौके पर जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘मेरे भोले नाथ’ रिलीज, दिल छू लेगी इसकी कहानी

Jubin Nautiyal Song Mere Bhole Nath: महाशिवरात्रि नजदीक है. ऐसे में अब जुबिन नौटियाल का नया गाना 'मेरे भोले नाथ' रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है.

पूरे देश में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. हर व्यक्ति बाबा भोलेनाथ को खुश करने में लगा हुआ है. ऐसे में अब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘मेरे भोले नाथ’ रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में हम एक छोटे बच्चे को देखते हैं, जिसकी मां बीमार होती है और तब एक व्यक्ति उसकी मदद करता है. बाद में जब उस व्यक्ति को मदद की जरूरत होती है, वो बच्चा भोलेबाबा के रूप में आकर उसकी मदद करता है. वीडियो काफी इमोशनल कर देने वाला है. ‘मेरे भोले नाथ’ टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. जुबिन ने पायल देव के साथ मधुर ट्रैक गाया. सॉन्ग को लेकर जुबिन ने कहा, “चूंकि महाशिवरात्रि आने वाली है, इसलिए मैं भगवान शिव को समर्पित इस गीत को जारी कर बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि श्रोता भक्ति और मन की शांति महसूस करेंगे, क्योंकि वे इस गीत के माध्यम से भगवान शिव को याद करेंगे.”

Preparations for Mahashivaratri are going on in full swing in the whole country. Everyone is busy in pleasing Baba Bholenath. In such a situation, the new song ‘Mere Bhole Nath’ by Bollywood’s famous singer Jubin Nautiyal has been released. The song is getting tremendous views. In the video we see a small child whose mother is ill and then a person helps her. Later, when that person needs help, that child comes in the form of Bhole Baba and helps him. The video is quite emotional. ‘Mere Bhole Nath’ is presented by T-Series. Zubin sang the melodious track with Payal Dev. Regarding the song, Zubin said, “With Mahashivratri round the corner, I am very happy to release this song dedicated to Lord Shiva. I hope the listeners feel devotion and peace of mind as they worship Lord Shiva through this song.” Will remember Shiva.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें