20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shahrukh Khan के बाद ‘मुफासा: द लायन किंग’ में डबिंग के लिए इस साउथ सुपरस्टार ने ली एंट्री, कहा “मैंने हमेशा डिज्नी की…”

Mahesh Babu डिज्नी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' के तेलुगु वर्जन में अपनी आवाज देंगे. इसका तेलुगु ट्रेलर 26 अगस्त को रिलीज होगा.

Mahesh Babu इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं. महेश बाबू के फैंस भी इस फिल्म का इंतजार से कर रहे हैं. इसी बीच एक्टर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानने के बाद महेश बाबू के फैंस खुश हो जाएंगे. दरअसल, महेश बाबू ‘मुफासा: द लायन किंग’ के तेलुगु वर्जन में अपनी आवाज देने को तैयार हैं. डिज्नी की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 20 दिसंबर को हिंदी तेलुगू तमिल और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी. इसका निर्देशन बैरी जेनकिंस ने किया है.

इस दिन आएगा ‘मुफासा: द लायन किंग’ तेलुगु ट्रेलर

महेश बाबू की इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का ट्रेलर 26 अगस्त को सुबह 11:07 बजे रिलीज होगा. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से मिली है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “सुपरस्टार महेश बाबू डिज्नी की शानदार पारिवारिक मनोरंजन फिल्म मुफासा: द लायन किंग में मुफसा की तेलुगु आवाज हैं. 26 अगस्त को सुबह 11:07 बजे तेलुगू ट्रेलर लॉन्च होगा. 20 दिसंबर को अंग्रेजी हिंदी तमिल और तेलुगु में सिनेमाघर में फिल्म को देखें.”

Also Read: Farhan Akhtar ने कन्फर्म की ये दो बड़ी फिल्में, डॉन 3 को लेकर किया बड़ा खुलासा

Also Read: Prabhas Upcoming Movies: प्रभास का धमाकेदार कमबैक, 8 फिल्मों से बदलने वाले हैं इंडियन सिनेमा का चेहरा!

महेश बाबू ने फिल्म के बारे में की बात

महेश बाबू ने डिज्नी की इस अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैंने हमेशा डिज्नी की मनोरंजन और कालातीत कहानी कहने की ब्लॉकबस्टर विरासत की प्रशंसा की है; मुफासा का चरित्र मुझे न केवल अपने बेटे का मार्गदर्शन करने वाले एक प्यारे पिता के रूप में बल्कि अपने कबीले की देखभाल करने वाले जंगल के सर्वोच्च राजा के रूप में भी आकर्षित करता है.”

उन्होंने आगे कहा कि, “मेरा परिवार मेरे लिए सबकुछ है और डिज्नी के साथ यह सहयोग मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत खास है, क्योंकि यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं अपने बच्चों के साथ संजो कर रखूंगा! मैं उस समय का इंतजार कर रहा हूं जब मेरा परिवार और मेरे प्रशंसक 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर तेलुगु में मुफासा: द लायन किंग देखेंगे.” बता दें कि फिल्म के हिंदी वर्जन में मुफासा को आवाज शाहरुख खान दे रहे हैं. वहीं, उनके बेटे अबराम खान भी इस फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे और युवा मुफासा को अपनी आवाज देंगे.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें