28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahesh Bhatt Birthday: कंट्रोवर्सीस से परे एक इंस्पिरेशनल जर्नी है महेश भट्ट की जिंदगी, उनके बारे में नहीं जानते होंगे ये सब बातें

महेश भट्ट का बचपन संघर्षों से भरा था, लेकिन उन्होंने मेहनत से अपनी किस्मत लिखी. आज वह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं.

महेश भट्ट का संघर्ष और सफलता की कहानी

Mahesh Bhatt Birthday: महेश भट्ट ने अपने जीवन में काफी मुश्किलें देखी. बचपन में उन्हें कई बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. महेश भट्ट की कहानी हर उस व्यक्ति के लिए इंस्पिरेशन है, जो अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है.

मां की एक बात ने बदली जिंदगी

महेश भट्ट की मां ने एक बार उन्हें कहा था, पैसे लेकर घर आना, वरना मत आना. इस बात का महेश भट्ट पर गहरा असर पड़ा. वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए निकले और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

बिना पिता के बढ़ा संघर्ष

महेश भट्ट का बचपन कठिनाइयों से भरा था. उनके पिता, नानाभाई भट्ट, ने कभी उनकी मां से शादी नहीं की, जिसके कारण समाज उन्हें नाजायज औलाद कहता था. इस वजह से महेश भट्ट को बचपन में ही बहुत कुछ सहना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिल्ममेकिंग की तरफ अपना कदम बढ़ाया.

Mahesh Bhatt Birthday
Mahesh bhatt birthday

पहली नौकरी का संघर्ष

जब महेश भट्ट ने फिल्ममेकिंग की शुरुआत की, तो उनके पास कोई खास अनुभव नहीं था. वह महबूब स्टूडियो गए और एक छोटे से झूठ के सहारे राज खोसला से मिलने में सफल रहे. राज खोसला ने उनकी सच्चाई को समझा और उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. यहीं से महेश भट्ट के करियर का असली सफर शुरू हुआ.

सपनों की उड़ान: महेश भट्ट का डायरेक्टोरियल डेब्यू

महेश भट्ट ने 26 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म मंजिलें और भी हैं डायरेक्ट की. इसके बाद उन्होंने अर्थ, जख्म, आशिकी और गुमराह जैसी कई हिट फिल्में बनाई. उनकी फिल्मों में हमेशा समाज और इंसानी जज्बातों की कहानियां देखने को मिलती हैं.

अरबों की संपत्ति के मालिक

महेश भट्ट ने अपनी शुरुआत चंद रुपयों से की थी, लेकिन आज वह 373 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनका प्रोडक्शन हाउस “विशेष फिल्म्स” बॉलीवुड के टॉप प्रोडक्शन हाउसेज में से एक है. वह सालाना 36 करोड़ रुपये कमाते हैं, और इंडस्ट्री में उनका नाम बहुत बड़ा है.

महेश भट्ट को प्रभात खबर की पूरी टीम की तरफ से जन्मदिन की बधाई.

Also read:हमेशा से ही विवादों में रही हैं सुपरस्टार की जिंदगी, अब है फिल्मी दुनिया से दूर

Also read:600 से भी अधिक फिल्मों में कर चुके है काम फिर भी आप नहीं जानते होंगे इनका असली नाम

Also read:कॉफी बेचने से लेकर 5 नेशनल अवॉर्ड तक, शबाना आजमी की शानदार जर्नी नहीं है किसी इंस्पिरेशन से कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें