14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT 2 के घर में महेश भट्ट की एंट्री, बेटी पूजा भट्ट के अलावा मनीषा रानी-एल्विश यादव को कही ये बात

फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस के अंदर अपनी बेटी, अभिनेता-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट से मुलाकात की. महेश ने मनीषा रानी को समझाया और कहा कि आप बहुत आगे जाएंगी, बस आत्मविश्वास को सही करें.

सबसे चर्चित शो में से एक बिग बॉस ओटीटी 2 इस समय अपने सातवें हफ्ते में है. शो ग्रैंड फिनाले से बस दो हफ्ते दूर है. ऐसे में कंटेस्टेंट पूरी ताकत से हर टास्क को कर रहे हैं. इन-दिनों रियालिटी शो में फैमिली वीक चल रहा है. वहीं घर को बीबी होटल में तब्दील किया गया है. जहां एक-एक कर घरवालों की फैमिली आ रही है और सभी प्रतियोगी उन्हें देखकर इमोशनल हो रहे हैं. बीते दिनों अविनाश सचदेव की मां, अभिषेक मल्हन की मां और मनीषा रानी के पिता आये. उन्होंने घरवालों के साथ अच्छा समय बिताया. अब महेश भट्ट अपनी बेटी पूजा भट्ट से मिलने के लिए घर में दाखिल होते हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में महेश भट्ट ने ली एंट्री

महेश भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में प्रवेश करते हैं. जैसे ही वह अंदर आते हैं, घरवाले उनका स्वागत करते हैं और उन्हें घेर लेते हैं. महेश भट्ट जीवन के सबक सुनाते हैं और उनके साथ विभिन्न सलाह साझा करते हैं. सभी बड़े ध्यान से उनको सुनते हैं. थोड़ी देर बाद जैसे ही बिग बॉस उनका स्वागत करते हैं, महेश भट्ट अपना हाथ जोड़ते हैं. पूजा भट्ट तंज कसते हुए कहती हैं, ‘आपका इंट्रोडक्शन कुछ ज्यादा टाइम ले लिया.’ महेश भट्ट अपनी बेटी को गले लगाते हैं और उनसे बात करते हैं, जिससे पूजा भट्ट भावुक हो जाती हैं और कहती हैं, “आप बहुत उदार हैं, पॉप्स.” फिर वह घर में प्रवेश करते हैं और यह देखकर आश्चर्यचकित हो जाते है कि अंदर का हिस्सा कितना विशाल और सुंदर है.

पूजा भट्ट ने बेटे की तरह हमेशा दिया मेरा साथ

महेश भट्ट ने याद किया कि कैसे उनकी 20 साल की कम उम्र में शादी हो गई थी और 23 साल की उम्र में पूजा हुई थीं. उन्होंने उस समय के बारे में भी बताया, जब उन्हें पैसों की तंगी से जूझना पड़ता था और मुश्किल से 1500 रुपये में गुजारा होता था. महेश ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार पूजा को देखा तो ‘वह गुस्से में लग रही थीं.’ उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि उनका जन्म पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए हुआ है. वह भगवान की संतान की तरह हैं.” फिर उन्होंने उस समय को याद किया जब उनकी फिल्में इतनी अच्छी नहीं चल रही थीं कि वह परिवार का ठीक से पालन-पोषण कर सकें. यह पूजा ही थीं, जिन्होंने परिवार का समर्थन करने के लिए मॉडलिंग में कदम रखा. उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने की पहल की और कई विज्ञापनों के लिए ऑडिशन दिया. मॉडलिंग की दुनिया में उनके प्रयासों और सफलता ने उन कठिन दिनों के दौरान घर चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

शाहीन की वजह महेश भट्ट ने छोड़ दी शराब

अपनी यात्रा के दौरान, महेश भट्ट ने एक मजबूत महिला होने के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 प्रतियोगी बेबिका धुर्वे की भी प्रशंसा की, और जद हदीद को ‘एक सुंदर लड़का’ कहा. उन्होंने अभिषेक मल्हान को ‘नारियल के खोल के भीतर छिपा हुआ नरम आदमी’ बताया. महेश को एक निजी कहानी भी याद आई, जब उनकी मुलाकात एल्विश यादव से हुई थी. हाल ही के एक एपिसोड के दौरान जब एल्विश रोया तो महेश का दिल पिघल गया. इसके बाद फिल्म निर्माता ने अपने जीवन के एक परिवर्तनकारी अनुभव को याद किया. उन्होंने घर वालों को उस समय के बारे में बताया जब वह खोए हुए थे और शराब से जूझ रहे थे. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शाहीन भट्ट के जन्म ने उन्हें पूरी तरह से बदल दिया, जब उन्होंने शाहीन को उन्हें नजरअंदाज करते हुए देखा, तो उन्हें अपने कार्यों के प्रभाव का एहसास हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने शराब छोड़ दी है और पिछले 36 सालों से इसे छुआ तक नहीं है.

https://twitter.com/ElvishYadavFc__/status/1686319665218572288


Also Read: Elvish Yadav सहित इन कंटेस्टेंट को मिला टिकट टू फिनाले, फैमिली वीक से लेकर ये हैं बिग बॉस OTT के 5 हाइलाइट्स

महेश भट्ट ने मनीषा रानी को समझाया

इसके अलावा महेश भट्ट ने मनीषा रानी को खूब समझाया. वह उनके साथ बिग बॉस ओटीटी में गये और उन्हें कहा कि मैं सलाम करता हूं आपको. आप जहां से आये हो बहुत बड़ी बात है. लेकिन ये आपके करियर का शुरुआत है और आपको अभी बहुत आगे जाना है और अगर अभी आप ज्यादा ओवर हो जाएंगी, तो बहुत से द्वार बंद कर लेंगी. आपको इसी टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करना है. इसलिए कम बोलो और सबकी सुनो. सुनोगी तभी लोग आपको पूछेंगे और आप आगे काम करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें