टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने 29 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके कुक ने कथित तौर पर उन्हें और उनकी दो साल की बेटी तारा को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि रसोइया की पहचान संतोष यादव (40) नामक शख्स के रूप में हुई है. इस शख्स को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. जुहू के नेहरू नगर निवासी संतोष ने वेतन विवाद के चलते माही के परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी संजय लातकर ने बाद में गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “अभिनेता ने ट्विटर के माध्यम से पुलिस से संपर्क किया था और बाद में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोपी पर 29 जून को आईपीसी की धारा 509 (शब्द, इशारा या एक महिला की शील का अपमान करने का इरादा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसी दिन उसे गिरफ्तार कर लिया और 30 जून को उसे अंधेरी मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में पेश किया गया.”
बालिका वधू स्टार ने इसको लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट भी शेयर किया था. हालांकि बाद में उन्होंने सभी को डिलीट कर दिया. बाद में माही विज ने मामले को लेकर खुलासा किया, जिसमें कहा कि उन्होंने इस कुक को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा था. वह उनके घर से चीजें चुरा रहा था. माही ने पुलिस को सूचित किया, क्योंकि वह अपने और अपने परिवार के लिए डरी हुई थी.
Also Read: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने इस कंटस्टेंट की लगाई क्लास, बोले- आप इतनी जल्दी में क्यों हैं महोदय… VIDEO
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, माही ने कहा कि कुक को तीन दिन पहले काम पर रखा गया था और उन्हें पता था कि वह चोरी कर रहा है. “जब जय आया, तो वह बिल का सेटेलमेंट करना चाहता था, लेकिन रसोइए ने पूरे महीने का भुगतान करने की मांग की. जब जय ने तर्क करने की कोशिश की, तो उसने कहा ‘200 बिहारी लाके खड़ा कर दूंगा’. वह नशे में धुत हो गया और हमें गालियां देने लगा. हम पुलिस के पास गए. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई थी.”