Mahima Choudhary Birthday: करियर के पीक पर एक हादसा जिसने बदल दी जिंदगी, फिर भी हिम्मत से किया कमबैक
महिमा चौधरी ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में नाम कमाया. लेकिन एक कार हादसे और ब्रेस्ट कैंसर ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया. अब वो फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.आइये उनके जन्मदिन में जानते है उनसे जुड़ी कुछ बातें.
Mahima Choudhary Birthday: महिमा चौधरी का नाम सुनते ही 90 के दशक का वो वक्त याद आता है जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म परदेस से बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था. अपनी मासूमियत और झंकार भरी आवाज से महिमा ने लाखों दिल जीते. लेकिन उनकी लाइफ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उनके करियर को पूरी तरह बदल दिया. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अब वो फिर से वापसी करने जा रही हैं. आइए, जानते हैं उनकी इस प्रेरणादायक जर्नी के बारे में!
परदेस से शुरू हुआ बॉलीवुड का सफर
महिमा चौधरी ने साल 1997 में शाहरुख खान के साथ फिल्म परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में महिमा की परफॉर्मेंस को इतना पसंद किया गया कि उन्होंने बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत लिया. परदेस की सफलता के बाद महिमा की झोली में कई बड़ी फिल्में आ गईं. उन्होंने ‘लज्जा’, ‘धड़कन’, ‘दिल क्या करे’ और ‘बागबान’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. महिमा का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होने लगा था.
एक हादसा जिसने बदल दी जिंदगी
सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन साल 1999 में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने महिमा की जिंदगी को पलट कर रख दिया. फिल्म दिल क्या करे की शूटिंग के दौरान, महिमा एक एक्सीडेंट का शिकार हो गईं. उनकी कार का बुरी तरह एक्सीडेंट हुआ और उनके चेहरे पर कांच के 67 टुकड़े घुस गए थे. डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी करके कांच के टुकड़े निकाले, लेकिन इसके बाद उनका चेहरा बुरी तरह से बिगड़ गया. यही वजह रही कि महिमा ने धीरे-धीरे इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
कैंसर से भी जीती जंग
महिमा की जिंदगी में सिर्फ एक्सीडेंट ही नहीं, बल्कि एक और बड़ा चैलेंज आया – ब्रेस्ट कैंसर. लेकिन महिमा ने हिम्मत नहीं हारी और इस बीमारी से भी लड़ाई जीती. महिमा ने अपनी बेटी आर्यना का जिक्र करते हुए बताया कि जब वो कैंसर से परेशान थीं, तब उनकी बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया था ताकि उनकी मम्मी को कोविड 19 का खतरा न हो. महिमा ने इस कठिन समय में अपनी बेटी का सपोर्ट हमेशा याद रखा.
कमबैक के लिए तैयार हैं महिमा
महिमा चौधरी अब पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं और जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. महिमा का ये कमबैक उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, खासकर उन लोगों के लिए जो उनकी दमदार एक्टिंग को मिस कर रहे थे.
महिमा अब जल्द ही कमबैक करने को तयार है, पर उनकी जर्नी हमेशा से ही इंस्पिरेशनल रहीं है, आज उनके जन्मदिन पर प्रभात खबर की पूरी टीम उनके जज्बे को सलाम करती हैं और जन्मदिन की हार्दिक मुबारकबाद देती है.
Also read:Mahima Chaudhary: इस वजह से 5 साल बाद कंगना की इमरजेंसी से एक्टिंग में की वापसी
Also read:27 years of pardes: 60 हफ्तों तक सिनेमा घरों में चली थीं यें ब्लॉकबस्टर फिल्म