22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Deverakonda ने जब ‘बालिका वधू’ एक्‍ट्रेस से पहली मुलाकात में कही थी ये बात

Mahima Makwana: महिमा मकवाना टीवी इंडस्‍ट्री का ए‍क चर्चित चेहरा है. उन्‍होंने बालिका वधू से लेकर सपने सुहाने लड़कपन तक जैसे कई सीरीयल्‍स में अपनी एक्‍टिंग से लोगों को दिल जीता है.

महिमा मकवाना टीवी इंडस्‍ट्री का ए‍क चर्चित चेहरा है. उन्‍होंने बालिका वधू से लेकर सपने सुहाने लड़कपन तक जैसे कई सीरीयल्‍स में अपनी एक्‍टिंग से लोगों को दिल जीता है. अब एक इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने साउथ सुपरस्‍टार विजय देवरकोंडा से अपनी मुलाकात से जुड़ा एक किस्‍सा शेयर किया है जो वाकई खास है.

Koimoi से बातचीत में महिमा ने टॉलीवुड में अपने करियर के बारे में बात की. साथ ही उन्‍होंने विजय देवरकोंडा से हुई पहली मुलाकात का जिक्र किया. अर्जुन रेड्डी एक्‍टर साउथ इंडस्‍ट्री का चर्चित नाम है.

महिमा ने बताया,’ बिल्‍कुल मैं उन्‍हें बेहद पसंद करती हूं… बहुत लोगों को यह पता नहीं है कि साल 2015 में मैं Venkatapuram तेलुगू फिल्‍म में काम कर चुकी हूं…इसके म्‍यूजिक लॉन्‍च के मौके पर विजय पहुंचे थे और हमदोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई थी. उन्‍होंने याद किया कि अच्‍छा ये तो बालिका वधू में थी, मुझे बड़ी खुशी हुई! फिर मैंने उन्‍हें अर्जुन रेड्डी में देखा और उनकी फैन हो गई.’

अर्जुन रेड्डी के बारे में बात करते हुए जब उनसे पूछा कि क्या उन्‍हें कबीर सिंह पसंद आई? अभिनेत्री ने कहा,’ देखिए आपको पता है कि मैं एक दर्शक के रूप में मैंने फिल्म को इंज्‍वॉय किया. फिल्‍म पर विवाद भी हुआ लेकिन एक दर्शक के रूप में मैंने गीतों का आनंद लिया.’

Also Read: Ranveer Singh ने बाघ के साथ शेयर की एडिटेड फोटो, Deepika Padukone ने कहा – ज्यादातर वक्त ऐसे ही तो होते हो…

महिमा ने कहा,’ निर्देशक अपनी फिल्‍म से लोगों को कुछ ने कुछ संदेश देते हैं. मैंने डायरेक्‍टर का इंटरव्‍यू देखा था कि प्‍यार में ऐसा होता है. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ गलतफहमी है जो कहीं न कहीं रेखांकित हुई थी. काफी लोगों का देखने का तरीका अलग होता है…डायरेक्‍टर और राइटर को इसका अंदाजा नहीं हुआ होगा क्‍योंकि प्‍यार में कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं…आप इतने भरोसे का आदान-प्रदान करते हैं और आप खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाते….हर ऑडियंस का इसे समझने का तरीका अलग होता है…

फिलहाल अभिनेत्री टीवी सीरीयल ‘शुभारंभ’ में नजर आ रही हैं जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. इससे पहले वह मरियम खान, रिश्‍तों का चक्रव्‍यूह, प्‍यार तूने क्‍या किया, दिल की बातें दिल ही जाने, अधूरी कहानी हमारी, झांसी की रानी और सपने सुहाने लड़कपन जैसे सीरीयल्‍स में नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें