मैंने घर चलाने के लिए एक्टिंग करना शुरू किया था – महिमा मकवाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा मकवाना पॉपुलर वेब सीरीज शो टाइम में नजर आ रही हैं. उन्होंने रोल मिलने को लेकर कहा, धर्मा की टीम को लगा कि मैं मिहिका के किरदार में खरी उतरूंगी. उनके इस भरोसे के लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं.

By Urmila Kori | March 11, 2024 6:12 PM
an image

अभिनेत्री महिमा मकवाना डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज शो टाइम में नजर आ रही हैं. इस सीरीज में वह फिल्म क्रिटिक की भूमिका को निभा रही है, निजी जिंदगी में वह फिल्मों के रिव्यू को पढ़कर उनसे प्रभावित नहीं होती हैं. फिल्म देखने या ना देखने का फैसला उनका अपना होता है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश….

धर्मा प्रोडक्शन की वेब सीरीज का हिस्सा बनना कितना खास मौका मानती हैं ?
यह बहुत बड़ी बात है कि धर्मा की टीम को लगा कि मैं मिहिका के किरदार में खरी उतरूंगी. उनके इस भरोसे के लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. जहां तक बात करण जोहर से मिलने की है तो, मैं आपको कहूंगी तो आपको यकीन नहीं होगा. सीरीज के ट्रेलर लांच के दौरान ही हम पहली बार मिले थे. जो पहली बातचीत वहां हुई थी. वह भी रैपिड फायर से शुरू हुई थी.

मिहिका के किरदार से कितना मेल खाती हैं?
निजी जिंदगी में भी मैं काफी ईमानदार हूं. आप ईमानदार हो मतलब साफ है कि आप खुद को एक्सेप्ट करते हैं कि आप जैसे भी हो. मिहिका में वनरेबिलिटी भी है. वो भी मेरे जैसा ही है. शुरुआत में जैसा किरदार है. मैं वैसी ही हूं, लेकिन आखिर में वह जैसे बन जाती है. (हंसते हुए) मैं उस तरह से नहीं हूं, मैं ये बात क्लियर करना चाहूंगी.

आपने चाइल्ड एक्टर के तौर पर टेलीविजन से शुरुआत की है, अक्सर टेलीविजन आर्टिस्ट को फिल्मों में बराबर के मौके नहीं मिलते हैं, क्या आप भी इस सोच से गुजरती है?
हर टेलीविजन के एक्टर को इससे गुजरना पड़ता है. मौनी ने भी कहा कि टाइपकास्ट हो जाते हैं, लेकिन मेहनत का कोई शार्ट कट नहीं होता है. आपको ये बात समझनी होगी कि कोई भी मौका छोटा या बड़ा नहीं होता है. फिल्म अंतिम में मेरा 15 मिनट का ही रोल था लेकिन मैंने उसे पूरे जी जान से निभाया. जब आप मिडिल क्लास घर से आते हो और आप बिलकुल भी इंडस्ट्री से जुड़े नहीं होते हैं, तो आपको लगता है कि इस एक मौके से आपकी जिंदगी बदल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है. आपको धैर्य रखना पड़ता है. आपको लगातार सिर झुकाकर मेहनत करते रहना पड़ता है. यह बहुत मुश्किल है, लेकिन लगे रहना पड़ता है.

Also Read- Maharani 3 से लेकर Merry Christmas तक, इस वीकेंड पर एंजॉय करें ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में

क्या रिजेक्शन आपको परेशान नहीं करता है?
यह नजरिये की बात है. कई बार लगता है कि अपना सिर पीट लूं. मैं रोज सुबह उठकर नेगेटिव ही सोचूंगी, तो मुझे फिर कुछ और ही कर लेना चाहिए. मैं इस बात में बहुत विश्वास करती हूं कि जो आपकी किस्मत में लिखा होता है, वो जरूर होता है. वो अच्छा हो या बुरा हो. अंतिम 2020 में हुई थी. आज 2024 हो रहा. मेरी एक्टिंग की जर्नी 2011 में टेलीविज़न शो सपने सुहाने से हुई थी, लेकिन मैं अभी भी अपनी शुरुआत ही मानती हूं.

अंतिम के बाद ये शो इन सालों में आपने क्या किया, खुद को किस तरह से व्यस्त रखा?
टीवी में मैंने लगातार काम किया है. वहां पर 24 घंटे तक तो जब फ्री टाइम मिला तो मैंने खुद पर काम किया. बहुत सारे ऑडिशन भी दिए. नए दोस्त बनाये. मैं अभी 24 साल की हूं, तो मुझे लगता है कि अभी समय है.

क्या आप इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स का भी शिकार हुई हैं?
हां, मैं कई बार ऑडिशन एक लेवल पर पहुंच जाती थी. फिर मुझे वह फिल्म नहीं मिलती थी, किसी और को मिल जाती थी, तो यह आसान जगह नहीं है.

आर्थिक तौर पर आपने खुद को कितना मजबूत बना है?
मैं अभी भी अपने घर की अकेली कमाऊ सदस्य हूं. मैं काम ही घर चलाने के लिए करना शुरू किया था. मैं जब नौ साल की थी, तभी अपने पिता को खो दिया था. मेरे कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारी है. आर्थिक तौर पर यह इंडस्ट्री कभी भी आपको सिक्योर नहीं कर सकती है. आज काम है तो कल नहीं, कल है , तो परसो नहीं. मुझे नहीं लगता कि मैं सिक्योर हूं. मैं बहुत ही हम्बल बैकग्राउंड से आती हूं. मैं कई बार किसी प्रोजेक्ट या किसी दूसरी चीजों से सिर्फ पैसों की वजह से जुडी हूं. मुझे इस बात को स्वीकार ने में कोई शर्म नहीं है. हालांकि अब मैंने सोचा है कि मैं अभिनय के अलावा कोई स्टार्टअप से भी जुड़ जाऊं ताकि आमदनी का जरिया बनें.

सीरीज में एक संवाद हैं कि डर लगता है कि कहीं अंधेरे में खो ना जाऊं, क्या इंडस्ट्री के चकाचौंध का अंधेरा निजी जिंदगी में आपको परेशान करता है?
मेरे घरवाले कभी मुझे इस अंधेरे में खोने नहीं देंगे. सिंगल पेरेंट्स थोड़े स्ट्रिक्ट होते हैं, तो मेरी मां स्ट्रिक्ट रही हैं. मैं कहां हूं, किसके साथ हूं. उन्हें सब पता होता है. मैं खुद अपना काम खत्म करके अपनी मां और अपने डॉग डोग्गो के पास जाना पसंद करती हूं.

Also Read- Gadar 2 की सफलता के बाद अब OTT में धमाका मचाएंगे सनी देओल, बोले- मुझे एक बेंचमार्क …

Exit mobile version