23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में हुआ मैथिली की पहली वेब सीरीज नून रोटी का प्रीमियर, बोले संजय झा- बिहार में बन रहा शूटिंग का माहौल

पटना में मैथिली की पहली वेब सीरीज नून रोटी के प्रीमियर शो पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित संजय झा ने समस्त टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने मधुर मैथिली की पूरी टीम के इस अनुपम प्रयास को सराहनीय और अनुकरणीय बताया.

पटना. जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा ने कहा है कि मैथिली फिल्म को लेकर लोगों में आकर्षण बढ़ रहा है. मैथिली में अच्छा काम हो रहा है और घर परिवार के साथ मैथिली फिल्म को देखा जा सकता है. पटना में मैथिली की पहली वेब सीरीज नून रोटी के प्रीमियर शो पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित संजय झा ने समस्त टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने मधुर मैथिली की पूरी टीम के इस अनुपम प्रयास को सराहनीय और अनुकरणीय बताया. बेरोजगारी और पलायन के विरूद्ध सकारात्मक समाधान और पहल करने का संघर्ष को दिखानेवाली यह बेव सीरीज 27 अक्टूबर को मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित होने जा रही है.

बेरोजगारी और पलायन पर आधारित है कहानी

नून रोटी मैथिली वेब सीरिज के निर्देशक, लेखक विकास झा ने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते कहा कि नून रोटी मैथिली वेब सीरिज बिहार एवं मिथिला क्षेत्र में व्याप्त बेरोजगारी व पलायन की समस्या को अलग दृष्टिकोण से रेखांकित करती है. साथ ही मिथिला क्षेत्र में पर्यटन एवं व्यवसायिक आत्मनिर्भरता के लिए क्या विकल्प हो सकते है, इस विषय पर भी गंभीर योजना व समाधान बताने का प्रयास किया गया है. विकास झा ने कहा कि बिहार खासकर मिथिला के समाज में सरकारी नौकरी के प्रति एक अलग आकर्षण है. स्व रोजगार, व्यवसाय की बात करने पर अभिभावक अपने बच्चों से विमुख हो जाते हैं. वेब सीरिज में इस विषय पर गंभीर बहस होते हुए देखा जा सकता है.

Also Read: बिहार में पर्यटन का केंद्र बना मिथिला अर्बन हाट, चोखी ढाणी और बाटी-चोखा को टक्कर दे रहा यहां का भनसाघर

आठ एपिसोड में है बेव सीरीज

नून रोटी की कार्यकारी निर्मात्री एवं अभिनेत्री रौशनी झा ने कहा कि 27 अक्तूबर को मधुर मैथिली के यूट्यूब चैनल पर बहु प्रतीक्षित मैथिली वेब सीरीज नून रोटी प्रदर्शित हो रही है. मैथिली के लिए वेब सीरिज का प्रदर्शन माइल स्टोन जैसी उपलब्धि है. नून रोटी यू ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. नून रोटी में कुल आठ एपिसोड हैं. जिसमें पहला एपिसोड फ्री में देख सकते हैं. शेष सात एपिसोड के लिए मधुर मैथिली यू ट्यूब चैनल का 299 रुपये का पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

बिहार समेत कई जगहों पर हुई है शूटिंग

रौशनी झा ने कहा कि बिहार एवं मिथिला क्षेत्र में व्यावसायिक पर्यटन की संभावनाओं का विकास हो, इस उद्देश्य से नून रोटी की शूटिंग मिथिला के विभिन्न जिले एवं स्थान पर की गयी है. जिसमें दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सीतामढ़ी, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण प्रमुख हैं. सभी कलाकार रंगमंच से जुड़े हैं एवं मिथिला बिहार से ही हैं. सहरसा के महिषी में मंडन भारती आश्रम में नून रोटी वेब सीरिज के कुछ ख़ास दृश्य का फिल्मांकन किया गया है. मुख्य कलाकार में दिवाकर झा, आदर्श भरद्वाज, ऋषभ कश्यप एवं मणि कौशिक के साथ निखिल मिश्र, प्रज्ञा झा, सत्येंद्र झा, सोहेल सुलतान, प्रशांत राणा, सागर सिंह व सुमित श्री हैं.

Also Read: संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

पूरी टीम है बिहार की

निर्माता, लेखक व निर्देशक विकास झा एवं उनकी पत्नी रोशनी झा ने भी इस सीरिज में मुख्य किरदार में अभिनय किया है. विकास झा एवं रोशनी झा अपने मधुर मैथिली चैनल पर लोकप्रिय हास्य मनोरंजक कार्यक्रम अलर बलर से मिथिला में जाने जाते हैं एवं रोशनी झा की लाल काकी के रूप में एक अलग छवि बनी हुई है. छायांकन टीम में आनंद सोनी, विकास झा हैं और संपादन प्रक्रिया विकास झा की देखरेख में महेश कुम्हार द्वारा की गयी है.

गाने पहले ही हो चुके हैं लोकप्रिय

नून रोटी की एक मधुर गीत संग लेने चलू हमरो का प्रदर्शन भी हो चुका है. जो मैथिल दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ है. गीत प्रसिद्ध नवोदित गायिका प्रिय मल्लिक की मधुर गायकी में संपन्न हुआ है. संगीत कंपोजर प्रेम प्रकाश कर्ण हैं. रंग शुद्धि शशांक झा ने एवं ध्वनि विन्यास शंकर सिंह द्वारा किया गया है. अभी नून रोटी की टीम प्रचार प्रसार करने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में यात्रा कर रही है. जिसकी शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें