क्या T-Series ने ले रखा है रामायण की चौपाई का कॉपीराइट? मैथिली ठाकुर को YouTube से हटाना पड़ा वीडियो!

maithili thakur remove ramayan video from youtube the reason is t series copyright issue : लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) अपने एक वीडियो को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रामचरित मानस गाकर शेयर किया है. उनके इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. लेकिन यूट्यूब ने इस वीडियो पर आ‍पत्ति जताई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2020 7:56 PM

maithili thakur remove ramayan video from youtube : जानीमानी लोक गायिका मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) अपने एक वीडियो को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रामचरित मानस गाकर शेयर किया है. उनके इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. लेकिन यूट्यूब ने इस वीडियो पर आ‍पत्ति जताई है. यूट्यूब ने वजह बताई है कि इस वीडियो पर टी सीरीज का कॉपीराइट है. खुद मैथिली ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

मैथिली ठाकुर ने ट्वीट किया,’ जो हम सब के पूर्वज सालों से गाते आ रहे हैं , इस पर भी T Series का Copyright है. बहुत्ते गज्जब…’ उन्‍होंने इसके साथ वीडियो भी शेयर किया है और स्‍क्रीन पर दिख रहा है कि टी सीरीज ने इस वीडियो पर कॉपीराइट जारी किया है.

मैथिली ठाकुर ने क्‍या कहा

हालां‍कि मैथिली ठाकुर के यूट्यूब पर यह वीडियो नजर नहीं आ रहा है. इसके बाद ऐसा कहा जा रहा था कि, मैथिली ठाकुर ने यह वीडियो अपने चैनल से हटा दिया है. जब प्रभात खबर ने मैथिली ठाकुर से इस बारे में बात करने की तो उन्‍होंने कहा कि, इस वीडियो को उन्‍होंने प्राइवेट कर दिया है. उन्‍होंने यह भी कहा कि, मैं अपने प्रशंसकों से जो भी कहना चाहती हूं वह मैं सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर देती हूं. मेरे साथ ही नहीं जो भी लोक गायक है उनके साथ अक्‍सर ऐसा होता है. कई कंपनियां अपना दावा ठोकती है.’

सोशल मीडिया पर गुस्‍सा जाहिर कर रहे लोग

मैथिली ठाकुर के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ आउटसाइडर्स या टैलेंटेड आवाज को टी-सीरीज ने कभी सपोर्ट कहां किया. लेकिन चिंता मत करो हम तुम्हारे साथ हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ये सब साजिश है आपके विरुद्ध. आप मजबूती से आगे बढिये मैथिली. रामायण महाभारत सहित किसी भी काव्य पर किसी का कॉपीराइट नहीं हो सकता. भूषण कुमार जवाब दीजिये. क्या एक प्रतिभा को आगे बढ़ना टी सीरीज कंपनी को पंसद नहीं!.’ एक और यूजर ने लिखा,’ श्री रामचरितमानस मानस पर सम्पूर्ण समाज का अधिकार है और इसपर कॉपीराइट अनैतिक है. इसका प्रतिकार होना चाहिए.’

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आहत लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने उठाया यह बड़ा कदम, VIDEO

नहीं गाएंगी बॉलीवुड सॉन्‍ग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत मैथिली ठाकुर ने बीते दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्‍ट कर जानकारी दी थी कि अब वह बॉलीवुड गाने नहीं गाएंगी. उन्‍होंने कहा था कि,’ अब हम वही करेंगे जो हमें पसंद है. मेरे यूट्यूब चैनल पर आप देखते हैं कि मैं अलग-अलग भाषाओं के गाने गाती हूं. लोक गीतों को सामने लेकर आती हूं जो हमारी संस्‍कृति को दर्शाती है. अब हम बॉलीवुड फिल्मों के कवर सॉन्ग नहीं गाएंगे. अब हमारे यू-ट्यूब चैनल पर बॉलीवुड के कवर सॉन्ग नहीं डाले जाएंगे.’

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version