Maja Ma song: ऋत्विक भौमिक और बरखा सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री, रिलीज हुआ ‘ऐ पगली’ सॉन्ग

प्राइम वीडियो 6 अक्टूबर को दुनिया भर के दर्शकों के लिए अपनी पहली भारतीय अमेज़ॉन ओरिजिनल फिल्म मजा मा लेकर आ रहा है. फिल्म का दूसरा गाना है 'ऐ पगली' रिलीज हो गया है. इस गाने में युवा जोड़ी ऋत्विक भौमिक और बरखा सिंह नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 1:36 PM

Ae Pagli - Maja Ma | Gourov | Ash King, Prakriti Kakkar | Kumaar | Ritwik, Barkha |Prime Video India

प्राइम वीडियो 6 अक्टूबर को दुनिया भर के दर्शकों के लिए अपनी पहली भारतीय अमेज़ॉन ओरिजिनल फिल्म मजा मा लेकर आ रहा है. फिल्म का दूसरा गाना है ‘ऐ पगली’ रिलीज हो गया है. इस गाने में युवा जोड़ी ऋत्विक भौमिक और बरखा सिंह नजर आ रहे हैं. इस गाने को बहुत प्रतिभाशाली पीयूष और शाज़िया द्वारा कोरियोग्राफ किया गया हैं. यह नया ट्रैक निश्चित रूप से दर्शकों का ध्यान खींचेगा और उन्हें बीट्स के साथ गुनगुनाने और थिरकने के लिए मजबूर कर देगा अपने हुक स्टेप परफॉर्म के लिए. गायिका प्रकृति कक्कड़ ने कहा, “माजा मा के लिए ‘ऐ पगली’ गाना बहुत खुशी की बात है. रिकॉर्डिंग समाप्त होने के बहुत बाद तक पेप्पी साउंडट्रैक ने मुझे इसे गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया था. मुझे पूरा यकीन है कि इस गीत में श्रोता कुमार द्वारा लिखे गए खूबसूरत गीत और गौरव दासगुप्ता द्वारा कंपोज़ किये गये शानदार संगीत के साथ झूम उठेंगे. यह एक हल्का-फुल्का, मज़ेदार, ट्रैक है जिससे हर कोई फिर से प्यार करने लगेगा.”

Next Article

Exit mobile version