Loading election data...

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बर्थ एनीवर्सरी पर सामने आई ‘Major’ की पहली झलक, किरदार को जीवंत करते कुछ यूं दिखे अदिवी शेष

Major First Look: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जयंती पर, आदिवासी शीश बहादुर-दिल को एक श्रद्धा देता है, दर्शकों को फिल्म MAJOR की एक छोटी सी झलक के साथ छेड़ता है, जो मेजर संदीप के जीवन से प्रेरित है. 28 मार्च को फिल्म का पूरा टीजर फैंस के सामने पेश किया जाएगा. अभी शेयर की गई झलक में महेश बाबू आग के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. वह साफ रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 10:47 PM

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जयंती पर, आदिवासी शीश बहादुर-दिल को एक श्रद्धा देता है, दर्शकों को फिल्म MAJOR की एक छोटी सी झलक के साथ छेड़ता है, जो मेजर संदीप के जीवन से प्रेरित है. 28 मार्च को फिल्म का पूरा टीजर फैंस के सामने पेश किया जाएगा. अभी शेयर की गई झलक में महेश बाबू आग के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. वह साफ रूप से दिखाई नहीं दे रहे हैं.

क्या है फिल्म की झलक में

इस लुक के बैकग्राउंड में कोई मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को दिशा निर्देश देता सुनाई दे रहा है. इस फिल्म के टीजर की डेट सामने आने के बाद से फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एक्टर की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

एक बातचीत में फिल्म के निर्देशक शशि किरण ने इस कहा था- ”जब यह घटना हुई थी, हम में से कोई वहां नहीं था। उस वक़्त जो समाचारों में दिखाया गया था, वही हम सब जानते हैं. अपनी हम कल्पना से जो दिखाएंगे, उसमें वास्तविकता के रंग भरना ही सबसे बड़ी चुनौती है. इसे डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के बजाए फीचर फ़िल्म के अंदाज़ में दिखाना अधिक चुनौतीपूर्ण है.’

2 जुलाई को रिलीज होगी मेजर

इससे पहले फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया था. इसके साथ ही बताया गया था कि मेजर 2 जुलाई 2021 को रिलीज होगी. रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए महेश बाबू ने लिखा था, 2 जनवरी को होगा द मेजर डे. फिल्म में सोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, प्रकाश राज मुख्य किरदार में हैं. फिल्म को निर्देशित किया हैं सशी किरण टिक्का ने और फ़िल्म के निर्माता हैं सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया जिन्हें मोहन बाबू के जी.एम .बी एंटरटेनमेंट एंड ए प्लस यस मूवीज के साथ मिलकर बनाया जा रहा हैं.

कौन थे मेजर संदीप उन्नीकृष्णन

15 मार्च 1977 को केरल के कोझीकोड में एक ऐसे शख्‍स का जन्‍म हुआ जिसने अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया. वह अपने मां-बाप की इकलौती संतान थे और इसके बाद भी कभी देश सेवा से पीछे नहीं हटे. आज भी उनकी बहादुरी की मिसाल लोगों को दी जाती है. हम बात कर रहे हैं शहीद मेजर संदीप उन्‍नीकृष्‍णन की जिन्‍हें आज जन्‍मदिन के मौके पर याद किया जा रहा है. मेजर उन्‍नीकृष्‍णन मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों में शहीद हो गए थे.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version