मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया ग्लोइंग स्किन का राज, VIDEO देख आप भी कर सकते है ट्राई

Malaika arora Video : मलाइका अरोड़ा (Malaika arora) अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेसेस उनके सामने फीकी लगती है. ना सिर्फ खूबसूरत बल्कि उनके खूबसूरत फिगर का कोई जवाब नहीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनके सुन्दर स्किन का राज क्या है. वीडियो में वो योग के फायदे बता रही है. वीडियो में वो फेसयोगा एक्सपर्ट विभूति अरोड़ा से बातचीत करते दिख रही है. तो चलिए खुद मलाइका से ही जान लेते हैं वो इतनी ग्लोइंग और फ्लॉलेस कैसे दिखती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2021 11:06 AM
an image

Malaika arora Video : मलाइका अरोड़ा (Malaika arora) अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं. बॉलीवुड की कई यंग एक्ट्रेसेस उनके सामने फीकी लगती है. ना सिर्फ खूबसूरत बल्कि उनके खूबसूरत फिगर का कोई जवाब नहीं हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि उनके सुन्दर स्किन का राज क्या है. वीडियो में वो योग के फायदे बता रही है. वीडियो में वो फेसयोगा एक्सपर्ट विभूति अरोड़ा से बातचीत करते दिख रही है. तो चलिए खुद मलाइका से ही जान लेते हैं वो इतनी ग्लोइंग और फ्लॉलेस कैसे दिखती है.

इस वीडियो में विभूति अरोड़ा सही तरीके से बाल बनाने के तरीके बता रही है. साथ ही उन्होंने खुश रहने के फायदे भी बताए. बता दें कि, मलाइका अरोड़ा पिछले काफी समय से पर्दे से दूर है. वो खासकर ‘मुन्‍नी बदनाम हुई’, छैयां छैयां जैसे कई डांस नंबर्स के लिए जानी जाती है. उन्‍होंने कई टीवी रिएलिटी शोज को भी जज किया है, जिसमें इंडियाज बेस्‍ट डांसर, नच बलिए और झलक दिखला जा जैसे शोज शामिल हैं.

Exit mobile version