Malaika Arora Saree Look: व्हाइट साड़ी में बनठन कर निकली मलाइका अरोड़ा, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, VIDEO

मलाइका अरोड़ा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. ये लुक उन्होंने दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022 के लिए अपनाया था. हालांकि यूजर्स को उनका ये लुक पसन्द नहीं आया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 12:03 PM

Malaika Arora Saree Look: मलाइका अरोड़ा अपने हुस्न का जलवा फैंस पर चलाती रहती है. 48 की उम्र में भी वो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती है. जब भी उनकी तसवीरें आती है, फैंस उन्हें बस देखते रह जाते है. इस बार वो बनठन कर दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022 में पहुंची. हालांकि एक्ट्रेस को उनके लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

मलाइका अरोड़ा का लुक

मलाइका अरोड़ा अवॉर्ड शो में व्हाइट साड़ी पहने नजर आई. मलाइका ने इस लुक को काफी अच्छे से कैरी किया. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. एक्ट्रेस जालीदार साड़ी में हसीन परी लग रही है. स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ है. बड़े पर्ल वाले ईयर रिंग्स के साथ क्लच एक्ट्रेस ने लिया है.


मलाइका अरोड़ा हुई ट्रोल

इस लुक पर यूजर्स मलाइका अरोड़ा की जमकर तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, 21 की लग रही. एक अन्य यूजर ने लिखा, सच में अच्छी लग रही है. एक ने लिखा, आग. वहीं, कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे. एक ने लिखा, आंटी बनी हीरोइन. एक और ने लिखा, इतना ज्यादा मेकअप कर लिया, अजीब लग रही.

पेरिस में अर्जुन कपूर ने मनाया था बर्थडे

हाल ही में अर्जुन कपूर के बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा उनके साथ पेरिस गई थी. वहां से अर्जुन ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कई तसवीरें पोस्ट किया था. एफिल टावर के सामने कपल ने खूबसूरत पोज दिया था. एक्ट्रेस ने एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया था. एक्ट्रेस ने लिखा था, ये मौसम कितना रोमांटिक है…. #थ्रोबैक तो बनता है….. मैं पेरिस से प्यार करती हूं.

Also Read: Arjun-Malaika Paris Pics: मलाइका अरोड़ा संग अर्जुन कपूर एंजॉय कर रहे वेकेशन,Eiffel Tower के सामने दिए पोज
अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर के फिल्म की बात करें तो वो एक विलेन रिटनर्स में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन में एक्टर लगे हुए है. इसमें दिशा पाटनी, जॉन अब्रॉहम, तारा सुतारिया है. फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होने वाला है.

Next Article

Exit mobile version