14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने अपनी हॉट अदाओं से फैंस को किया घायल, ‘मुन्नी बदनाम’ गाने के हुक स्टेप पर थिरकीं एक्ट्रेस

मलाइका अरोड़ा ने अपनी आगामी रियलिटी शो, मूविंग इन विद मलाइका का एक प्रोमो शेयर किया है. इसमें एक्ट्रेस को फराह खान के साथ छैंया-छैय्या और मुन्नी बदनाम के हुक स्टेप्स पर डांस करते देखा जा सकता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी हॉट अदाओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर मलाइका की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. एक्ट्रेस इन-दिनों अपनी आगामी शो मूविंग इन विद मलाइका के प्रमोशन में बिजी है. अब शो का नया प्रोमा रिलीज किया गया है. वीडियो में अदाकारा को फराह खान के साथ छैंया छैंया, मुन्नी बदनाम, अनारकली डिस्को चली जैसे गानों पर डांस धमाकेदार डांस करते देखा जा सकता है.

मलाइका अरोड़ा ने किया डांस

वीडियो की शुरुआत मलाइका के गाने छैंया छैंया और मुन्नी बदनाम को एक टीवी पर दिखाते हुए होती है. इसके बाद, स्क्रीन पर एक प्रश्न दिखाई दिया और जिसमें लिखा था, “आपका पसंदीदा हुकस्टेप क्या है?” बाद में, मलाइका और फराह खान ने उनके अन्य गानों के बीच छैंया छैंया के हुकस्टेप्स पर डांस किया. बैकग्राउंड में गाने बजने के दौरान दोनों ने कातिलाना एक्सप्रेशन दिए. मलाइका ने ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स पहनी थी. वहीं फराह ने लाल रंग का जंपसूट पहना था.

आज से ऑनएयर होगा मलाइका का शो

क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, मलाइका ने लिखा, “हमें क्या मिल गया है ?! आपने सही अनुमान लगाया – हॉटस्टार स्पेशल मूविंग इन विथ मलाइका आज रात, सोमवार से गुरुवार रात 8 बजे केवल @disneyplushotstar पर स्ट्रीमिंग शुरू कर रही है. कॉस्ट्यूम डिजाइनर रिक रॉय ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ”@malaikaaroraofficial @farahkhankunder मेरी हमेशा से पसंदीदा अनारकली डिस्को चली है.” जिस पर मलाइका ने जवाब दिया, “चलो (जाओ) फिर स्टेप करो.”

Also Read: Malaika Arora नहीं बल्कि ये अभिनेत्रियां थी छैंया छैंया गाने के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानें पूरा मामला
अपने शो को लेकर मलाइका ने कही थी ये बात

मूविंग इन विद मलाइका 5 दिसंबर से शुरू होगी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. अपने शो के बारे में बात करते हुए, मलाइका ने कहा था, ”सबसे लंबे समय तक, दुनिया ने मुझे सोशल मीडिया के लेंस से देखा है, लेकिन इस बार मैं इसे थोड़ा और बढ़ाने के लिए एक्साइटेड हूं. इस शो के साथ, मैं अपने और अपने फैंस के बीच की लाइन को हटाना चाहती हूं. शो में मैं आपको अपनी पर्सनल से लेकर लेकर सभी अपडेट दूंगी. छैंया छैंया 1998 की मणिरत्नम फिल्म दिल से का एक हिट गाना है. मुन्नी बदनाम हुई दबंग (2010) का एक प्रसिद्ध डांस नंबर है. इस वीडियो में मलाइका के साथ सलमान खान, सोनू सूद नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें