मलाइका अरोड़ा ने ग्लैमरस फोटोशूट से बिखेरा जलवा, ब्लैक ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिखीं एक्ट्रेस, PHOTOS
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक फैशनिस्टा हैं और उनके फैशन फोटोशूट की तसवीरें आपकी आंखों को सुकून देती हैं. अभिनेत्री ने शनिवार को अपने एक ग्लैमरस फोटोशूट की तसवीरें शेयर कर हमारे वीकेंड को और बेहतर बना दिया जो वाकई दिल चुराने वाला हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक फैशनिस्टा हैं और उनके फैशन फोटोशूट की तसवीरें आपकी आंखों को सुकून देती हैं. अभिनेत्री ने शनिवार को अपने एक ग्लैमरस फोटोशूट की तसवीरें शेयर कर हमारे वीकेंड को और बेहतर बना दिया जो वाकई दिल चुराने वाला हैं. एक शाइनिंग ब्लैक ट्रासपेरेंट ड्रेस में मलाइका पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं वाकई कमाल है. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा ने खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए फैशन डिजाइनर अल्बर्टो ऑडेनिनो के इस शानदार आउटफिट को चुना. उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस को ब्लैक बिकिनी के साथ पेयर किया और कैमरे के सामने जमकर पोज दिये. स्लिप-इन ड्रेस को को एक्ट्रेस के फिगर से एम्बेडेड किया गया है. मलाइका ने अपने लुक को Mozaati, Ineze और Abhilasha Pret Jewellery के फिंगर रिंग से इसे एक्सेसराइज़ किया.
मलाइका ने फुटवियर के लिए क्लासिक गोल्डन स्टिलेटोस को चुना. उन्होंने अपने बालों को ओपन लुक दे रखा था. उनकी इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. सीमा खान, महीप कपूर सहित बॉलीवुड हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाला इमोजी शेयर किया. ‘औरंगजेब’ अभिनेता सिकंदर खेर ने लिखा, “स्टॉप ना प्लीज.” एक यूजर ने लिखा, “मलाइका मैम आप अद्भुत हैं, आपकी सभी तसवीरें बहुत खूबसूरत हैं और मेरी नजरें आप पर से हट नहीं रही हैं.”
बता दें कि इनदिनों एक्ट्रेस डांस रियेलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. हालिया एपिसोड में मलाइका को सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर के साथ ‘सुंदरा सुंदरा’ गाने पर थिरकते देखा गया था. सुनील शेट्टी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया था, “जब मुझे रविवार के दिन टेलीपोर्ट किया गया था”. वीडियो के पोस्ट होते ही सेलिब्रिटीज और फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया था.
Also Read: ‘मुझे लगा हम जैसे लोग ही गरीब होते हैं’, यूजर के इस कमेंट का लारा दत्ता ने दिया दिलचस्प जवाब
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. अरबाज खान से अलग होने के बाद वह अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. लवबर्ड्स को अक्सर मुंबई में एक-दूसरे के साथ घूमते देखा जाता है. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने रिलेशनिशप को ऑफिशियल किया है.