मलाइका अरोड़ा की ड्रेसिंग सेंस पर लोगों ने किये कमेंट्स, अब ट्रोलर्स को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा अपने स्टाइल स्टेंटमेंट और फैशन की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो मजबूती से अपने फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 6:21 PM

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा अपने स्टाइल स्टेंटमेंट और फैशन की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो मजबूती से अपने फैसले लेने के लिए जानी जाती हैं. मलाइका को अक्सर उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए ट्रोल या आलोचना की जाती है. वह जो भी पहनती हैं, इसके लिए उन्हें आंका जाता है, उन्हें उनकी उम्र के लिए भी शर्मिंदा किया जाता है. लेकिन क्या वो इससे प्रभावित होती है? अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है.

मेरी पर्सनल च्वॉइस है

बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में उनसे कथित तौर पर ट्रोल्स के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “एक महिला को हमेशा उसकी स्कर्ट की लंबाई या उसके डीप नेकलाइन से आंका जाता है … मैं अपना जीवन उस अनुसार नहीं जी सकती जो लोगों के बारे में कहना है. मेरी हेमलाइन या मेरी नेकलाइन. ड्रेसिंग एक बहुत ही पर्सनल च्वॉइस है.’

एकदूसरे की पसंद का सम्मान करना चाहिए

उन्होंने आगे कहा, “आप एक निश्चित तरीके से सोच सकते हैं लेकिन यह मेरे लिए नहीं हो सकता है. मैं इसे किसी और सभी को निर्देशित नहीं कर सकती. मेरी व्यक्तिगत पसंद मेरी व्यक्तिगत पसंद होनी चाहिए. लोग कहते हैं, ‘ओह, तुम ढंग के कपड़े क्यों नहीं पहनते हो.’ उन्होंने कहा कि एकदूसरे की पसंद का सम्मान करना चाहिए.’

मैं मूर्ख नहीं हूं…

मलाइका अरोड़ा ने कहा, “अगर मैं सहज महसूस करती हूं … और अंत में, मैं मूर्ख नहीं हूं. मुझे पता है कि मुझ पर क्या अच्छा लगता है, क्या नहीं. अगर मुझे लगता है कि यह थोड़ा ज्यादा लग रहा है, तो मैं नहीं करती. लेकिन फिर, यह मेरी पसंद है, किसी को भी मुझे यह बताने का अधिकार नहीं है. अगर मैं अपनी स्किन के साथ, अपने शरीर के साथ, अपनी उम्र के साथ सहज हूं, तो ऐसा ही. आपको लाइन में लगना होगा, यह उतना ही सरल है.”

Also Read: Allu Arjun की पुष्पा के आइटम सॉन्ग पर नेहा कक्कड़ ने दिखाए हॉट मूव्स, समंदर किनारे दिखीं बेहद हसीन,VIDEO
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप पर कही ये बात

पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरों ने चर्चा बटोरी थीं. तब उन्होंने इसपर विराम लगाते हुए ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, “नहीं, क्या सच में. 40 की उम्र में अगर आपको प्यार मिलता है तो इस चीज को नॉर्मलाइज करें. 30 की उम्र में नई सपने देखने और नई चीजों की चाह रखने को लेकर नॉर्मलाइज करें. 50 की उम्र में आप अपने जीवन का उद्देश्य पा सकते हैं या ढूंढ सकते हैं, इस चीज को भी नॉर्मलाइज करें.

Next Article

Exit mobile version