12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा रैंप पर जलवा, क्रिमसन लहंगे में बेहद दिलकश दिखीं एक्ट्रेस, PHOTOS

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने फैशन गोल्स की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो अपनी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं करतीं.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने फैशन गोल्स की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो अपनी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं करतीं. वो जिम में खूब पसीना बहाती है और खुद को फिट रखने के लिए हेल्दी फूड खाती हैं. अब एक्ट्रेस फिर से सुर्खियों में आ गई है कारण है उनका लेटेस्ट रैंपवॉक. उन्होंने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में फैशन शो के पहले दिन डिजाइनर असरा सैयद के शानदार फैशन डिस्प्ले में शोस्टॉपर के रूप में अपनी मौजूदगी से धूम मचा दी.

क्रिमसन लहंगे में रैंप पर मलाइका को दिलकश अंदाज

मलाइका अरोड़ा ने रेड क्रिमसन लहंगे में रैंप पर उतरकर लाइमलाइट बटोर ली. उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज़ और लहंगे को बेहतरीन कढ़ाई से चमकाया, जिसे गोल्डन गोटापट्टी और सीक्वेंस से हाइलाइट किया गया था. अलग पफ स्लीव्स और एक ब्रैलेट के साथ, चोली एक विक्टोरियन ब्लाउज जैसा दिख रहा है. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने स्लीक पोनीटेल से अपने लुक को कंप्लीट किया था. वह अपने मेकअप के लिए स्मोकी आंखों और हल्के भूरे रंग के लिपशेड के साथ एक शाइनिंग लुक को चुना था.

Undefined
मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा रैंप पर जलवा, क्रिमसन लहंगे में बेहद दिलकश दिखीं एक्ट्रेस, photos 3
कौन हैं असरा सैयद?

असरा सैयद एक चर्चित मुंबई स्थित फैशन डिजाइनर है. साल 2018 में उसने अपना खुद का फैशन लेबल ‘ASRA’ स्थापित किया. अपने इनोवेटिव लुक के साथ, डिजाइनर फैशन और स्टाइलिंग बिजनेस में लगातार आगे बढ़ रही हैं. असरा के लेटेस्ट कलेक्शन ‘चाशनी’ का नाम एक भारतीय मिठाई के नाम पर रखा गया है. कलेक्शन ‘चाशनी’ के समान है जिसमें उसने लिंग तटस्थ सुईवर्क का एक सुंदर स्पेक्ट्रम दिखाने का प्रयास किया है जिसे पूरी तरह से सिल्हूट के साथ मिला दिया गया है.

Undefined
मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा रैंप पर जलवा, क्रिमसन लहंगे में बेहद दिलकश दिखीं एक्ट्रेस, photos 4
Also Read: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कंगना रनौत को बताया बेस्ट प्रोड्यूसर, कहा- उनके साथ काम करके मजा आ गया… बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस हैं मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक मलाइका को दुर्घटना के बाद सबसे अच्छी रिकवरी के दौरान रैंप पर देखा गया. उन्होंने साबित कर दिया कि वह हर तरह से एक रानी है और उसके स्टाइल स्टेटमेंट ने फिर से दर्शकों को इंप्रेस किया है. बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के लिए मलाइका अरोड़ा के लुक के लिए फैन्स ने कमेंट सेक्शन में अपार प्यार से भर दिया. उनके एक फैन ने लिखा, ‘वह हमेशा स्टाइलिश रहती हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमेशा की तरह कत्ल करती रानी’. ऐसा लग रहा था कि उनके प्रशंसक उन्हें याद कर रहे थे और हम उन्हें वापस देखकर खुश थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें