अरबाज खान के परिवार के लिए ‘नंबर वन’ नहीं है मलाइका अरोड़ा, सिर्फ इस वजह से करते हैं सपोर्ट

मलाइका अरोड़ा ने कहा, “मैं उनकी लिस्ट में नंबर वन शख्स नहीं हो सकती हूं, लेकिन वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि अरहान है. ऐसा करना सही है.” बता दें कि इस साल 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के खोपोली में मलाइका का कार एक्सीडेंट हो गया था. वह पुणे से मुंबई जा रही थी.

By Budhmani Minj | December 16, 2022 11:22 AM

मलाइका अरोड़ा इनदिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका पर लगातार अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर रही हैं. उन्होंने पिछले दिनों अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि दोनों कलाकार एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने पूर्व पति अरबाज खान की फैमिली के बारे में बात की है. मलाइका ने साफतौर पर कहा कि वह अरबाज खान के परिवार के लिए नंबर वन नहीं हैं, लेकिन वे बेटे अरहान की खातिर उनका समर्थन करते हैं.

एक्सीडेंट के बाद पूरा परिवार दिखा

मलाइका अरोड़ा फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ उनके नए शो मूविंग इन विद मलाइका पर बात कर रही थीं. अपने डिजिटल डेब्यू शो के हालिया एपिसोड में मलाइका ने पूरे खान परिवार के बारे में बात की, जब वह इस साल की शुरुआत में एक एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं. करण ने कहा, “मुझे याद है कि क्या हैरान करनेवाला था कि वो मेरे साथ घर आया था. एक्सीडेंट के बाद पूरा परिवार दिखा. मेरा मतलब है कि वे वहाँ थे. कुछ जड़ें हमेशा के लिए होती हैं.

खान परिवार के लिए मैं नंबर वन नहीं हूं

मलाइका ने कहा, “मैं उनकी लिस्ट में नंबर वन शख्स नहीं हो सकती हूं, लेकिन वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि अरहान है. ऐसा करना सही है.” बता दें कि इस साल 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के खोपोली में मलाइका का कार एक्सीडेंट हो गया था. वह पुणे से मुंबई जा रही थी. उन्हें चोटें आईं थीं और एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले अरबाज पहुंचे थे

इससे पहले फराह खान से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था कि, “जब मुझे बाहर निकाला गया तो मैंने जो पहला चेहरा देखा, वह वास्तव में उस समय अरबाज था. और वह मुझसे लगातार पूछा रहा था, ‘क्या आप देख सकती हैं? कितने नंबर? कितनी उंगली हैं?’ और मैं ऐसा थी कि ‘वह ऐसा क्यों कर रहा है?’ यह बहुत अजीब था.

Also Read: रैपर बादशाह का पहला इंडिया टूर 24 दिसंबर से, जानें कब किस शहर में होगा लाइव परफॉरमेंस
2017 में ले लिया था तलाक

गौरतलब है कि मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी. इसके बाद शादी के करीब दो दशक बाद मार्च 2016 में उन्होंने अलग होने की घोषणा की और मई 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. वे अपने बेटे अरहान के सह-अभिभावक हैं. दोनों को अक्सर कई मौकों पर अरहान के साथ देखा जाता है. मलाइका फिलहाल अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं जबकि अरबाज के जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट करने की खबरें हैं.

Next Article

Exit mobile version