एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक स्टाइलिश क्वीन हैं. बॉलीवुड की फैशनिस्टा शायद ही कभी अपने स्टाइल ऑप्शन से निराश करती हैं. ब्रीज़ी वेकेशन ड्रेसेस से लेकर कैजुअल मिनी आउटफिट से लेकर रेड-कार्पेट गाउन तक, मलाइका किसी भी अवसर के लिए लुभावनी दिखती हैं. उन्होंने अब अपने इंस्टा अकाउंट पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तसवीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. लाइट ग्रीन कलर की रफ़ल ड्रेस में उनकी लेटेस्ट तसवीर ने दिल चुरा लिया है.
मलाइका की स्टाइलिस्ट मेनका हरिसिंघानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मैगजीन फोटोशूट से स्टार की एक तस्वीर साझा की है. वो एक रफल ग्रीन गाउन में पहने हुए 46 वर्षीया की अदाएं देखने लायक है. वह एक बेड पर बैठी हैं और अपने पैरों पर गोल्ड की हील्स बांधते हुए देखी जा सकती हैं. पहनावा एक लक्ज़री कॉउचर लेबल, मिलिया लंदन की अलमारियों से है. उन्होंने अपने बालों को सिंपल साइड लुक दिया है.
अगर आपको मलाइका का पहनावा पसंद आया तो आप इसकी कीमत भी जान लें. यह वर्तमान में मिलिया लंदन की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे ओलिविया ड्रेस कहा जाता है. गाउन की कीमत 2,40,600 रुपये है. मलाइका ने इस शीयर रफल्ड गाउन को क्रिस्टियन लॉबाउटिन के गोल्ड हील्स के साथ पेयर किया. इसे गोल्डी जोली 100 मिमी कहा जाता है और यह Louboutin वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसकी कीमत लगभग ₹83,840 (995 यूरो) है.
मलाइका अरोड़ा ने कुछ और तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो बेहद दिलकश नजर आ रही हैं. एक तसवीर में वो ब्लैक आउटफिट में गाड़ी से उतरते हुए पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने हैंड पर्स के साथ ब्लैक हाई हिल्स के साथ अपने लुक को और स्टाइलिश दिखाया. वहीं एक और तसवीर में वो डीप नेक व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं. उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल लुक दिया है.
Also Read: रश्मि देसाई संग डिनर डेट पर पहुंचे उमर रियाज, वीडियो देख फैंस बोले- चाबी वाली भाभी…
पिंकविला से बात करते हुए मलाइका ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था, “मैं बस इतना सुन सकती थी कि यह शानदार लग रहा था. अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे लगता है कि लोग बहुत पाखंडी हैं, वे पाखंडी हैं. वहीं जो आप रिहाना को देखेंगे, आप जेएलओ (जेनिफर लॉरेंस) या बेयॉन्से पर देखेंगे और आप जैसे होंगे, ‘वाह!’ और मैं उनसे प्यार करती हूं! मुझे लगता है कि वे महिलाएं हैं जो मुझे हर एक दिन प्रेरित करती हैं.’