7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anil P Death : मलयालम एक्टर अनिल पी की पानी में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ डैम गए थे नहाने

Malayalam actor Anil P Nedumangad death : साल 2020 कई बुरी खबरों को लेकर आया है. अब एक और बुरी खबर से फैंस टूट गए है. मलयालम सिनेमा के जाने- माने एक्टर अनिल पी (Anil P) का शुक्रवार शाम को निधन हो गया. एक्टर अपने दोस्तों के साथ मालनकारा डैम नहाने गए थे. इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से उनके चाहने वाले काफी दुखी है. साथ ही मलयालम सेलिब्रिटीज ने उनकी मौत पर दुख जताया है.

Malayalam Actor Anil P Nedumangad Death: फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए साल 2020 कई बुरी खबरों को लेकर आया है. अब एक और बुरी खबर से फैंस बुरी तरह टूट गए हैं. मलयालम सिनेमा के जाने-माने एक्टर अनिल पी (Anil P) का शुक्रवार शाम को निधन हो गया. एक्टर अपने दोस्तों के साथ मालनकारा डैम में नहाने गए थे. इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से उनके चाहने वाले काफी दुखी हैं. मलयालम सेलिब्रिटीज ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले से बाहर थे. इस दौरान दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए वो डैम की तरफ चले गए, जहां वो गहर पानी में डूब गए. उनको डैम से निकालकर अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं, केरल के चीफ मिनिस्टर पिनाराई विजयन ने अनिल पी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने अनिल पी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है. बता दें कि एक्टर अय्यपन्नुम कोशियुम, पोरिंजु मरियम जोस समेत कई सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Also Read: Rajinikanth Health Update: जानें अब कैसी हालत हैं रजनीकांत की, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में एडमिट हुए थे ‘थलैवा’

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel