Loading election data...

महिला एंकर से दुर्व्यवहार मामले में बुरे फंसे अभिनेता श्रीनाथ भासी, KFPA ने लगाया प्रतिबंध

केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने अभिनेता श्रीनाथ भासी पर एक महिला एंकर के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप को लेकर कड़ा एक्शन लिया है. एसोसिएशन ने अभिनेता पर फिल्मों से अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

By Pritish Sahay | September 27, 2022 8:24 PM

एक महिला एंकर से दुर्व्यवहार करने के मामले में मलयालम एक्टर श्रीनाथ भासी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. इस मामले में गिरफ्तारी के बाद वो जमानत पर तो छूट गये हैं लेकिन केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (KFPA) ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है. एसोसिएशन ने महिला एंकर के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों में फिल्मों से अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.

केरल पुलिस ने की कार्रवाई: ऑनलाइन मीडिया की एक पत्रकार की शिकायत पर केरल पुलिस ने अभिनेता श्रीनाथ भासी पर कार्रवाई की. केरल पुलिस ने पहले श्रीनाथ भासी को थाने तलब किया, इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गिरफ्तारी के बाद अभिनेता जमानत पर रिहा हो गये हैं.  पुलिस का आरोप है कि एक महिला एंकर से दुर्व्यवहार करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया है. 

महिला एंकर ने दर्ज कराया था मामला: रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को अभिनेता श्रीनाथ भासी अपनी फिल्म चिट्टांबी का प्रमोशन कर रहे थे. इसी समय यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार के दौरान उन्होंने एक महिला एंकर के साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद महिला पत्रकार ने इसकी पुलिस में शिकायत कर दी.

इस सवाल पर भड़क गये अभिनेता: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता श्रीनाथ भासी महिला एंकर ने फिल्म से लेकर एक सवाल पूछा जिसके बाद अभिनेता भड़क गये. महिला पत्रकार का आरोप है कि अभिनेता ने उन्हें कैमरा बंद करने कहा. महिला एंकर ने यह भी कहा कि अभिनेता ने अपशब्द का भी इस्तेमाल किया. 

Next Article

Exit mobile version