23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलयालम अभिनेता विजय बाबू गिरफ्तार, अभिनेत्री ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोच्चि के डिप्टी सिटी पुलिस कमिश्नर यू वी कुरियाकोस ने कहा कि विजय बाबू की गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है. सबूत इकट्ठा करने के लिए उसे कोच्चि के उन विभिन्न जगहों पर ले जाया जाएगा जहां कथित तौर पर यौन शोषण हुआ था.

मलयालम अभिनेता विजय बाबू (Vijay Babu) को सोमवार को कोच्चि पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनपर एक अभिनेत्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. केरल हाईकोर्ट ने उन्हें मामले में अग्रिम जमानत दी थी इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोच्चि के डिप्टी सिटी पुलिस कमिश्नर यू वी कुरियाकोस ने कहा कि विजय बाबू की गिरफ्तारी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने कहा कि इस अवधि के दौरान बाबू को सबूत इकट्ठा करने के लिए उन स्थानों पर ले जाया जाएगा, जहां उन्होंने कथित अपराध को अंजाम दिया था

अभिनेता विजय बाबू गिरफ्तार

केरल में एक अभिनेत्री से कथित बलात्कार के मामले में जांच का सामना कर रहे मलयालम फिल्म निर्माता व अभिनेता विजय बाबू को सोमवार को कोच्चि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. बाबू को 22 जून को केरल उच्च न्यायालय की तरफ से अग्रिम जमानत मिली थीपुलिस ने कहा कि इस अवधि के दौरान बाबू को सबूत इकट्ठा करने के लिए उन स्थानों पर ले जाया जाएगा, जहां उन्होंने कथित अपराध को अंजाम दिया था

न्यायिक अदालत की अनुमति के बिना केरल नहीं छोड़ सकते.

हाईकोर्ट ने बाबू को अग्रिम जमानत देते हुए 27 जून से 3 जुलाई तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस को उससे पूछताछ करने की अनुमति दी थी. अदालत ने निर्देश दिया था कि अगर पुलिस अभिनेता-निर्माता को गिरफ्तार करती है, तो उसे 5 लाख रुपये के जमानती मुचलके पर रिहा किया जाना चाहिए, जिसमें प्रत्येक को समान राशि की दो सॉल्वेंट ज़मानतें होंगी. उसे आरोप लगाने वाले या उसके परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया या अन्य तरीकों से किसी भी तरह के हमले में शामिल नहीं होना चाहिए. इसमें कहा गया है कि वो न्यायिक अदालत की अनुमति के बिना केरल नहीं छोड़ सकते.

27 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था

पुलिस के मुताबिक, अभिनेता के खिलाफ 27 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि विजय बाबू ने कोच्चि के एक फ्लैट में उसका यौन शोषण किया है. उसने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने एक से अधिक बार ये अपराध दोहराया है. इसके बाद, गिरफ्तारी के डर से विजय बाबू देश छोड़कर भाग गया. उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने के बाद वह मई के अंतिम सप्ताह में कोच्चि लौट आया.

Also Read: TMKOC: नेहा मेहता के आरोपों से आहत हैं असित मोदी, बोले- उन्होंने दो साल बाद महसूस किया कि…
विजय बाबू ने आरोपों को बताया था बेबुनियाद

देश लौटने के बाद विजय बाबू पूछताछ के लिए पुलिस के सामने आये थे और कहा था कि सहमति से संबंध थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी फिल्मों में भूमिकाएं नहीं मिलने के बाद अभिनेत्री उनके खिलाफ हो गए थे. अग्रिम जमानत की मांग करते हुए विजय बाबू ने अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए महिला के साथ अपनी सोशल मीडिया चैट दिखाये थे. सोशल मीडिया पर अपने आरोप लगाने वाले की पहचान उजागर करने के लिए बाबू पर भी मामला दर्ज किया गया है. उच्च न्यायालय ने दूसरे मामले में उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें