Loading election data...

Sabri Nath Death: बैडमिंटन खेलने के दौरान एक्टर को कार्डियक अरेस्ट, अस्पताल में सबरी नाथ की हुई मौत

Sabri Nath Death: मलयालम टीवी एक्टर सबरी नाथ (Sabri Nath) नहीं रहे. गुरुवार को एक्टर का निधन हो गया. वो 43 साल के थे. एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. उनके निधन से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं, उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 9:44 AM

Sabri Nath Death: मलयालम टीवी एक्टर सबरी नाथ (Sabri Nath) नहीं रहे. गुरुवार को एक्टर का निधन हो गया. वो 43 साल के थे. एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. उनके निधन से मलयालम इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं, उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सबरी नाथ बैडमिंटन खेल रहे थे. अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें पास त्रिवेंद्रम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

सबरी नाथ अपने पीछे वाइफ और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. बता दें कि सबरी नाथ ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम सीरियल मिन्नूकेट्टू से की थी. सबरीनाथ अमाला, स्वामी अयप्पन और श्रीपदम जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं. वहीं, उनके निधन की खबर सुनकर सभी हैरान है औऱ काफी दुखी भी. साथ ही सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे है.


इससे पहले तेलुगु अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी के निधन की खबर सुनकर सब सदमे में थे. जय प्रकाश का निधन हार्ट अटैक से हुआ औऱ उनकी उम्र 74 साल थी. जयप्रकाश को उनके कॉमेडी रोल के लिए जाना जाता है. उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्मों में समरसिम्हा रेड्डी, Preminchukundam Raa, नरसिम्हा नायडू, Nuvvostanante Nenoddantana, जुलायी, रेडी, किक, जयम मनडेरा, Jamba Lakidi Pamba, अवुनु वल्लिदारु इस्तापाडरु, कबड्डी कबड्डी, Evadi Gola Vadidi और Kithakithalu हैं.

Also Read: TRP Ranking: टॉप 5 में ‘कुमकुम भाग्य’, ‘द कपिल शर्मा शो’ ‘नागिन 5’ लिस्ट से गायब, नंबर 1 पर है ये सीरियल

Next Article

Exit mobile version