Mamta Kulkarni On Dhirendra Shastri:पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकुर्णी ने धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने बाबा बागेश्वर को नैपी बता दीं, तो बाबा रामदेव पर कहा, उनको महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए. ममता कुलकर्णी को पिछले दिनों फेमस टीवी शो ‘आप की अदालत’ में बुलाया गया था. जिसमें वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव पर सवाल पूछा, इसपर ममता कुलकर्णी ने कहा, “अब मैं क्या बोलूं बाबा रामदेव को. उनको महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए. मैं उनको उनके ऊपर छोड़ दे रही हूं.”
ममता बनर्जी ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया नैपी
रजत शर्मा ने पूछा, बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “महामंडलेश्वर बनने के लिए कठीन तपस्या करनी होती है, अभी तक मैं नहीं बन पाया, तो ममता कुलकर्णी को कैसे बना दिया गया.” तो इसपर ममता कुलकर्णी ने कहा- “वो नैपी… धीरेंद्र शास्त्री है. जितनी उनकी आयु है 25 साल, उतनी मैंने तपस्या की है और जिनको उन्होंने सिद्ध करके रखा है वो हनुमान जी हैं. इस 23 साल की तपस्या में 2 बार प्रत्यक्ष स्वरूप में उनके साथ मेरा रहना हुआ है. मैं धीरेंद्र शास्त्री से कहना चाहती हूं कि उनके गुरु रामभद्राचार्य के पास दिव्य दृष्टि है, उनको पूछिए कि मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाएं.”
ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनाए जाने पर विवाद
पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनाया गया था, जिसके बाद भारी विवाद शुरू हो गया. अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने इसपर घोर आपत्ति जताया है. उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को ही पदमुक्त करने की घोषणा कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि “ममता कुलकर्णी को अखाड़े की परंपरा का अनुपालन किए बगैर सीधे महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक कर दिया.” इधर किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी स्पष्ट रूप से कहा, “ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर हैं और बनी रहेंगी.”