Femina Miss India 2020 : 23 साल की मानसा वाराणसी ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब, जानिए उनके बारे में अनसुनी बातें

VLCC Femina Miss India 2020 : मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने इस साल फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India 2020) का खिताब अपने नाम कर लिया. 23 साल की मानसा तेलंगाना की रहने वाली हैं. मानसा ने जैसे ही क्राउन अपने नाम किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें मीडिया यूजर्स बधाई देने लगे. वहीं, मान्या सिंह (Manya Singh) और मनिका शियोकांड (Manika Sheokand) फर्स्ट और सेकेंड रनर अप रहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 11:46 AM

VLCC Femina Miss India 2020 : मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने इस साल फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India 2020) का खिताब अपने नाम कर लिया. 23 साल की मानसा तेलंगाना की रहने वाली हैं. मानसा ने जैसे ही क्राउन अपने नाम किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें मीडिया यूजर्स बधाई देने लगे. वहीं, मान्या सिंह (Manya Singh) और मनिका शियोकांड (Manika Sheokand) फर्स्ट और सेकेंड रनर अप रहीं.

फेमिना मिस इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर VLCC टॉप 3 विनर्स की तसवीरें पोस्ट की है. VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया. इस आयोजन में वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट शामिल हुए. इस दौरान कई सारी तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


जानें कौन है मानसा वाराणसी

इससे पहले मानसा वाराणसी मिस तेलंगाना भी रह चुकीं हैं. मानसा पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट हैं. मानसा तेलंगाना की रहने वाली हैं. उन्हें हैदराबादी बिरयानी पसंद है. उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम भी सीखा है, इसके अलावा उन्होंने 4 साल क्लासिकल संगीत भी सीखा है.

Also Read: जब ‘छोटी ड्रेस’ पर PM मोदी से मिलने पर ट्रोल हुई थीं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने अब ये दिया जबाव

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह कुछ बच्चों की टीचर बनी थीं. इन बच्चों से मुलाकात के बारे में बताते हुए मानसा ने कहा उन्हें महसूस हुआ हर हंसी और हर एक्शन के पीछे एक कहानी है. ये कहानी कई बार खुशी देने वाली होती है तो कई बार दुखी देती है. मानसा वाराणसी को डांसिंग में काफी रुचि है. स्पोर्ट्स की बात करें तो वो स्विमिंग के अलावा वो टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद करती हैं.

Also Read: सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, हरियाणवी डांसर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस, जानें पूरा मामला

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version