एक्ट्रेस मनवा नाइक के साथ कैब ड्राइवर ने की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर साझा की आपबीती

मनवा नाइक के मुताबिक, कैब चालक ने बीकेसी में लाल बत्ती को लांघ दिया जिस पर एक यातायात पुलिसकर्मी ने गाड़ी को रोका और उसका फोटो ले लिया. उन्होंने कहा कि चालक यातायात पुलिसकर्मी से बहस करने लगा तो उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि वह गाड़ी को जाने दें क्योंकि उन्होंने उसकी तस्वीर ले ली है.

By Budhmani Minj | October 16, 2022 4:14 PM

फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक मनवा नाइक (Manava Naik) ने आरोप लगाया है कि ऐप आधारित कैब सेवा प्रदान करने वाली ‘उबर’ कंपनी के एक चालक ने उनके साथ बदसलूकी की है. उसने उन्हें धमकी दी जब वह टैक्सी से घर जा रही थीं. मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने शनिवार शाम हुई इस घटना के बारे में अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखा है.

आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी

मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल ने पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि शहर की पुलिस ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. पोस्ट में नाइक ने कहा कि वह शनिवार रात करीब सवा आठ बजे घर जाने के लिए बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से कैब में सवार हुईं, लेकिन चालक लगातार फोन पर बात कर रहा था जिस पर उन्होंने ऐतराज़ जताया.

गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी

अभिनेत्री के मुताबिक, कैब चालक ने बीकेसी में लाल बत्ती को लांघ दिया जिस पर एक यातायात पुलिसकर्मी ने गाड़ी को रोका और उसका फोटो ले लिया. उन्होंने कहा कि चालक यातायात पुलिसकर्मी से बहस करने लगा तो उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि वह गाड़ी को जाने दें क्योंकि उन्होंने (पुलिसकर्मी) उसकी तस्वीर ले ली है. नाइक ने दावा किया कि इस पर कैब चालक गुस्सा हो गया और चिल्लाकर कहने लगा कि क्या वह उसकी तरफ से जुर्माने के 500 रुपये देंगी और ऐसा न करने पर उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

‘उबर सेफ्टी हेल्पलाइन’ पर शिकायत की

पोस्ट के अनुसार, उन्होंने चालक से गाड़ी को थाने ले जाने को कहा, लेकिन उसने बीकेसी में एक सुनसान स्थान पर गाड़ी रोक दी. अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने ‘उबर सेफ्टी हेल्पलाइन’ पर शिकायत की और जब कंपनी के अधिकारी से बातचीत हो ही रही थी तो चालक गाड़ी को तेज़ गति से चलाने लगा. नाइक ने कहा कि उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया और किसी को फोन करने लगा.

Also Read: Drishyam 2: अजय देवगन ने शेयर किया नया पोस्टर, बताया कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
ऑटो रिक्शा चालक ने की मदद

उनके मुताबिक, इसके बाद वह गाड़ी से ही मदद के लिए चिल्लाने लगीं तो एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों तथा एक ऑटो रिक्शा चालक ने कैब को रुकवाया और उन्हें बचाया. इस मामले पर ‘उबर’ की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.

पीटीआई भाषा से इनपुट

Next Article

Exit mobile version