20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम तेरी गंगा मैली के बाद पुरुष प्रशंसकों की जेब में रहती थी मंदाकिनी की फोटो, कपिल शर्मा ने किया खुलासा

द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में कपिल मंदाकिनी के साथ उनकी पहली फिल्म राम तेरी गंगा मैली को लेकर मजाक करते नजर आए. कपिल ने कहा कि सभी पुरुष उनकी तस्वीर अपने वॉलेट में छिपा कर रखते थे, ताकि उनकी पत्नियों को पता न चले.

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मंदाकिनी, संगीता बिजलानी और वर्षा उसगांवकर के साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आई. सबने पूरे स्टारकास्ट के साथ जमकर मस्ती की. वहीं कपिल को मंदाकिनी की टांग खिचाई करते देखा गया. सोनी टीवी की ओर से नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें कपिल ने मंदाकिनी की सबसे यादगार फिल्म, राज कपूर द्वारा निर्देशित और उनके बेटे राजीव कपूर अभिनीत, राम तेरी गंगा मैली के बारे में मजाक किया.

कपिल ने ये क्या कह दिया मंदाकिनी को

इस बात का जिक्र करते हुए कपिल ने कहा, ‘मंदाकिनी को हर कोई जानता है, उनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ आने के बाद हर कोई उनसे प्यार करने लगा था. विवाहित पुरुष जो उनके पोस्टर को दीवार पर लगाने से डरते थे, वह अपनी पत्नी की तस्वीरों के पीछे उनकी तस्वीर अपने बटुए में छिपा कर रखते थे. उनकी पत्नियां पूछतीं, ‘एक नई हीरोइन आई है, मंदाकिनी, क्या तुमने देखा है?’ पुरुष झूठ बोलते और कहते कि उन्होंने नहीं देखा. हालांकि जब उनके वॉलेट की तलाशी होती थी, तब मंदाकिनी की फोटोज मिलती थी और उनका झूठ पकड़ा जाता था.

कपिल की बात सुनकर शर्म से लाल हुई मंदाकिनी

ये बात सुनकर मंदाकिनी शर्म से लाल हो गईं और हंस पड़ीं. कपिल ने मजाक में कहा कि संगीता की कई फिल्मों में अपराध से संबंधित शीर्षक हैं, जैसे कातिल, जुर्म, हथियार, और पूछा कि क्या उन्हें यकीन है कि वे नाम राइटर की ओर से ही दिया गया, न कि हत्यारों की ओर से. द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते नए सेलेब्रिटीज आते हैं. जबकि कुछ मेहमान आने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए जाते है. कपिल शर्मा के लेटेस्ट शो में रवीना टंडन और सुधा मूर्ति आईं और सभी ने उनका खूब मनोरंजन किया.

Also Read: Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 में ये किरदार निभाएगा विलेन का रोल, अमरीश पुरी को करेगा रिप्लेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें