Mandar Chandwadkar Net Worth: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट ट्रैक की चर्चा खूब हो रही है. टप्पू और सोनू की शादी वाले ट्रैक ने सीरियल को खूब टीआरपी दिलाई. हालांकि ये साफ हो गया कि उन्होंने शादी नहीं की, बल्कि अपने दोस्त की मदद कर रहे थे. भिड़े और जेठालाल सच्चाई जानकर राहत की सांस लेते हैं. दोनों अपने बच्चों से उनपर शक करने के लिए माफी मांगते हैं. इस बीच आपको बताते हैं कि भिड़े का रोल निभा रहे मंदार चंदवाडकर की नेट वर्थ क्या है.
मंदार को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली लोकप्रियता
मंदार चंदवाडकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से साल 2008 से ही जुड़े हुए है. शो ने उन्हें काफी लोकप्रिय कर दिया. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि मंदार का जन्म एक मुंबई में एक मराठी परिवार में हुआ था. उन्होंने दुबई में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर तीन साल तक काम किया. एक्टर को इस जॉब में मन नहीं लगा और उनका सपना एक्टिंग करने का था. इस वजह से उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और दुबई से वापस भारत आ गए. मंदार वापस तो आ गए, लेकिन आगे का रास्ता उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने 8 साल तक इंडस्ट्री में संघर्ष किया. एक्टर ने कई मराठी फिल्मों में काम किया, जिसमें दोघट तिसरा आटा सागला विसरा, मिशन चैंपियन और टीवी शो दून फूल एक डाउटफुल और बा बहू और बेबी में काम किया. इन शोज और मूवीज में काम करने के बाद भी उन्हें कोई पहचान नहीं मिली.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
मंदार चंदवाडकर की नेट वर्थ
साल 2008 में मंदार चंदवाडकर की लाइफ बदल गई. उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसाइटी के सेकेट्री आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने का मौका मिला और उनकी किस्मत ही बदल गई. इस शो की वजह से वह स्टार बन गए और लोगों के दिलों में बस गए. प्राइम्स वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 42 करोड़ रुपये है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक एपिसोड के लिए एक्टर 80 हजार रुपये की फीस लेते हैं. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो शो में हमेशा कुर्ता पाजामा में दिखने वाले मंदार असल लाइफ में काफी स्टाइलिश है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई सारी तसवीरें मौजूद है, जिसमें वह काफी स्मार्ट दिखते हैं.