17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandira Bedi ने बेटी तारा का बर्थडे कुछ ऐसे किया सेलिब्रेट, गम भुलाने की कर रही हैं कोशिश

Mandira Bedi celebrates daughter Tara’s 5th birthday: मंदिरा ने कुछ अनमोल पारिवारिक पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि वह अपनी बेटी के विशेष दिन को फिर से कैसे मनाएंगी.

पति राज कौशल के असामयिक निधन के बाद एक्ट्रेस मंदिरा बेदी धीरे-धीरे गम भुलने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस ने आज (28 जुलाई) उन्होंने अपनी बेटी तारा का 5वां जन्मदिन मनाया है. इसी दिन पिछले साल राज कौशल और मंदिरा बेटी और उनका बेटा वीर नन्ही तारा को घर ले आए थे.

मंदिरा ने शेयर की अपने परिवार की तसवीर

मंदिरा ने कुछ अनमोल पारिवारिक पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि वह अपनी बेटी के विशेष दिन को फिर से कैसे मनाएंगी. एक्ट्रेस ने लिखा, ’28 जुलाई! एक साल आज जब से तुम हमारे जीवन में आए, प्यारी प्यारी तारा.. और इसलिए आज हम आपको सेलिब्रेट करते हैं.. यह तुम्हारा 5 वां जन्मदिन है, मेरे बच्चे. मैं आपसे बहुत प्यार है. #beginagain⭐️

30 जून को हो गया था राज कौशल का निधन

बता दें निर्माता निर्देशक राज कौशल का 30 जून को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. मंदिरा तभी से काफी टूटी हुईं हैं वो अपनी जिन्दगी के बहुत बुरे दौर से गुजर रही हैं, जहां से खुद को संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है. दोनों ने फरवरी 1999 में शादी की थी. कपल का पहला बच्चा 2011 में हुआ था. उनके बेटे का नाम वीर है.

सोमवार को मंदिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिससे लग रहा है कि वो खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं. मंदिरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर की जिसे कैप्शन दिया ‘ये समय नई शुरुआत का है.’ इसके साथ उन्होंने लिखा ‘मैं योग्य हूं.. मैं काबिल हूं… मुझे प्यार मिलता है… मैं मजबूत हूं..’

फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं मंदिरा बेदी

अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने टीवी और फिल्मों में कई यादगार किरदारों को निभाया है लेकिन मंदिरा कभी भी एक्टिंग में नहीं आना चाहती थी. वे हमेशा से कैमरे के पीछे ही काम करना चाहती थी. मंदिरा बेदी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग के बारे में मैंने सपने में नहीं सोचा था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें