Manmeet Grewal Suicide: बोलीं अभिनेत्री सना मकबूल- पैरों से लिपटकर मदद के लिए चिल्ला रही थी पत्नी, कोई बचाने नहीं आया…

manmeet grewal suicide aadat se majboor co star sana makbul shocking revelation: लॉकडाउन के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई कि काम नहीं मिलने और कर्ज से परेशान अभिनेता मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal Suicide) ने आत्महत्या कर ली. एक्‍टर ने नवी मुंबई के पास मौजूद खारघर स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

By Budhmani Minj | May 18, 2020 2:28 PM
an image

लॉकडाउन के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई कि काम नहीं मिलने और कर्ज से परेशान अभिनेता मनमीत ग्रेवाल (Manmeet Grewal Suicide) ने आत्महत्या कर ली. एक्‍टर ने नवी मुंबई के पास मौजूद खारघर स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मनजोत सिंह की पत्नी ने उसे फंदे से लटकता देख कर शोर मचाया लेकिन शायद कोरोना वायरस महामारी के डर से मदद के लिये कोई नहीं आया. अभिनेत्री सना मकबूल जिन्होंने अभिनेता के बारे में बात की.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्‍ट्रेस ने कहा,’ घटना परेशान करने वाली और दुखद है. लेकिन इससे भी ज्यादा परेशान लोगों की उदासीनता है. जब उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी क्योंकि उसने उसे अपने पैरों से पकड़ लिया था, कोई भी उसके बचाव में नहीं आया. जाहिर तौर पर, लोग डर गए थे कि उन्हें कोरोना वायरस है और इसलिए, उन्हें छुआ नहीं. मुझे नहीं पता यह सच है, लेकिन मैंने कहीं पढ़ा है कि वह तब भी जीवित था जब उसकी पत्नी मदद के लिए रो रही थी. अगर कोई दुपट्टे को काटता, तो वह हमारे साथ होता.’

‘आदत से मजबूर’ एक्‍टर के बारे में सना मकबूल ने यह भी खुलासा किया कि शो खत्म होने के बावजूद दिवंगत अभिनेता कैसे उनके साथ संपर्क बनाए रखते थे और हमेशा उनका मार्गदर्शन करते थे. अभिनेत्री ने कहा, “मुझे कल दोपहर उनकी मृत्यु की खबर मिली. मेरा उनके साथ बहुत अच्छा समीकरण था. मैं उन्हें पाजी कहती थी और उन्होंने अपनी बहन की तरह मेरा ख्याल रखा.’ गौरतलब है कि ‘आदत से मजबूर’ सीरियल में मनमीत ग्रेवाल और सना ने साथ में काम किया था.

Also Read: ‘कहानी घर घर की’ फेम एक्‍टर सचिन कुमार का निधन, करीबी दोस्‍त राकेश पॉल ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ” वह हमारे लिए गुरुद्वारा के हलवा लेकर आते थे. आमतौर पर लोग आगे बढ़ जाते हैं और शो खत्म होने के बाद अपने जीवन में व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन वह हमेशा संपर्क में रहते थे. वह मुझे अक्सर फोन करते थे और मेरे शो के बारे में प्रतिक्रिया देते थे. वह एक मज़ेदार और मददगार व्यक्ति थे.’

बता दें कि, अभिनेता के आत्‍महत्‍या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सिंह को नजदीक के एक अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सिंह कर्ज के बोझ तले दबाव हुआ था और लॉकडाउन के कारण उसे कोई काम भी नहीं मिल पा रहा था.

Exit mobile version