21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann Kee Awaaz Pratigya 2 : प्रतिज्ञा और कृष्‍णा की जोड़ी कर रही वापसी, जानिए स्टार कास्ट के बारे में…

mann kee awaaz pratigya return with season 2 telecast on star bharat know the star cast pooja gor arhaan behll anupam shyam bud : स्टार भारत (Star Bharat) ने चर्चित शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Kee Awaaz Pratigya) को नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया है. दर्शकों के लिए टीवी पर जल्द ही इसके सीज़न 2 के साथ लौट रहा है.

Mann Kee Awaaz Pratigya Season 2 : स्टार भारत (Star Bharat) ने चर्चित शो ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ (Mann Kee Awaaz Pratigya) को नए सिरे से शुरू करने का फैसला किया है. दर्शकों के लिए टीवी पर जल्द ही इसके सीज़न 2 के साथ लौट रहा है.यह शो मार्च में प्रसारित होने वाला है. डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन राजन शाही और पर्ल ग्रे द्वारा निर्मित, लोकप्रिय शो लगभग एक दशक के बाद स्क्रीन पर लौट रहा है.

पिछले सीजन में प्रतिज्ञा और कृष्‍णा की रोमांटिक केमिस्‍ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. इस सीजन में भी फैंस की पसंदीदा यही जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी. शो में प्रतिज्ञा का किरदार पूजा गौर और कृष्‍णा का किरदार अरहान बहल निभा रहे हैं. अनुपम श्याम ओझा ने इस शो में सज्‍जन सिंह का किरदार निभाया था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. इस सीजन में भी फैंस उनसे रूबरू होंगे.

पहले सीजन की पुरानी यादों को ताजा करते हुए और दूसरे सीज़न की वापसी पर खुश पूजा गौर बताती हैं, “मुझे लगता है मेरी घर वापसी हुई है. साल 2009 से ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ शो एक घरेलू नाम बन गया है. स्टार भारत पर इसके दूसरे सीज़न की वापसी को लेकर मैं बहुत खुश हूँ. दर्शकों का प्यार हमें टीवी पर वापस ले आया है और मैं खुद को अभिभूत महसूस करती हूं और अब सीज़न 2 के साथ उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर हूं.’

Also Read: नेहा कक्‍कड़ शिमर ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिंगर का ये VIDEO

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है की मैं इस सीज़न के लिए इतने फेमस और सम्मानित प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन (डीकेपी), राजन शाही सर और पर्ल ग्रे मैम के साथ काम कर रही हूं. यह शो हमारे लिए बहुत खास है और हमने इस सीज़न को लॉन्च करने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था. मुझे उम्मीद है कि यह शो अपने पहले सीज़न की तरह अच्छा करेगा और आने वाले दिनों में दर्शकों को रोमांचित करेगा और उन्हें टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें