19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 17: विनर बनने की रेस से बाहर हुई मन्नारा चोपड़ा, फैंस बोले- असली विजेता आप हो….

बिग बॉस 17 देख रहे फैंस के लिए बुरी खबर है, क्योंकि अब मन्नारा चोपड़ा घर से एलिमिनेट हो गई हैं. उनका बीबी विनर जीतने का सपना अधूरा रह गया. हालांकि दर्शकों की नजरों में वह विनर है.

बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले पूरे जोश के साथ आगे बढ़ रहा है. जहां सलमान खान सभी फाइनलिस्ट के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं भारती सिंह, उनके पति हर्ष और कृष्णा अभिषेक ने कंटेस्टेंट को खूब रोस्ट किया. बात करें प्राइज मनी की तो आज जो भी विजेता बनेगा उसे ट्रॉफी के साथ-साथ लगभग 30-40 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है. इस बार की ट्रॉफी पूरी तरह से शो की थीम, “दिल दिमाग, दम” का प्रतिनिधित्व करती है. एविक्शन की बात करें तो सबसे पहले अरुण महाशेट्टी का विकेट गिरा. बाद में अंकिता लोखंडे आउट हो गई. उनका जाना काफी शॉकिंग था, क्योंकि किसी को भी नहीं लगा था कि वो बेघर होंगी, उन्हें सोशल मीडिया पर सब विनर बता रहे थे. लेकिन कहते हैं न जनता के आगे किसी की नहीं चलती है. अब मन्नारा चोपड़ा का भी नाम इसमें जुड़ गया है. अब फिनाले की रेस में सिर्फ मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार ही बच गए हैं.

मन्नारा चोपड़ा हुई घर से बेघर

बिग बॉस के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. जी हां मन्नारा चोपड़ा घर से बेघर हो चुकी हैं. बिग बॉस खबरी की अपडेट्स की मानें तो वह चौथे स्थान पर है. पहले कहा जा रहा था कि सकेंड रनरअप बन सकती है, लेकिन दर्शकों का प्यार उन्हें कम मिला. हालांकि फैंस एक्ट्रेस को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने बार्बी की तरह घर में खेला और उनके वाइब को हमेशा याद रखा जाएगा.


Also Read: Bigg Boss 17: अरुण महाशेट्टी हुए घर से बेघर, अजय देवगन ने गुड़ियां को लाल कर एलिमिनेशन को बनाया मजेदार

मन्नारा चोपड़ा के बारे में

सबसे पहली बात तो ये है कि मन्नारा चोपड़ा का असली नाम मन्नारा चोपड़ा नहीं बल्कि बार्बी हांडा है. दरअसल जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली तो उन्हें उनके कजिन ने ये सुझाव दिया कि उन्हें उनका नाम बदल लेना चाहिए. मन्नारा ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुवात साल 2014 में तेलेगु फिल्म प्रेमा गीमा जान्था नई से की थी जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अनुभव सिन्हा की निर्देशित ज़िद में एक किरदार निभाया था. एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही मन्नारा चोपड़ा एक बेहतरीन सिंगर और ट्रेन्ड डांसर भी है. मन्नारा ने ओडिसी, हिप हॉप और बेली डांसिंग की ट्रेनिंग ली है. टाईम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार मन्नारा चोपड़ा ने एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया था और कुछ समय के लिए उन्होंने बतौर फैशन डिजाइनर भी काम किया है.

खानजादी और अनुराग इस वजह से नहीं बने ग्रैंड फिनाले का हिस्सा

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खानजादी और अनुराग डोभाल के ग्रैंड फिनाले का हिस्सा नहीं बनने की अफवाह है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि खानजादी को मेकर्स ने इनवाइट नहीं किया है. अपने जर्नी के दौरान, खानजादी पर निर्माताओं और सलमान खान की ओर से टास्क से बचने के लिए उनकी चिकित्सा स्थिति के बारे में बहाने बनाने का बार-बार आरोप लगाया गया था. इसके अलावा जब निर्माताओं ने ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनने के लिए अनुराग डोभाल से संपर्क किया, तो उन्होंने उनके ऑफर को ठुकरा दिया था.

Also Read: Bigg Boss 17 Winner Leak: सलमान खान के हाथ उठाने से पहले ही विनर का नाम हुआ लीक, ये होंगे पहले रनरअप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें