Loading election data...

Lockdown के कारण परिवार के साथ उत्तराखंड में फंसे हैं ये एक्टर, गये थे वहां शूटिंग करने

Lockdown की घोषणा जब हुई, उस समय मनोज बाजपेयी उत्तराखंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इससे पहले कि वह घर वापस लौटते, मुंबई वापस आने के सारे साधन बंद हो चुके थे.

By Divya Keshri | April 12, 2020 11:44 AM
an image

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सब अपने घरों में ही रहें और बाहर ना निकलें. उन्होंने लोगों से वही रहने को कहा है जहां वो पहले से है. इस कारण उत्तराखंड में बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) और दीपक डोबरियाल फंसे हुए हैं.

Also Read: Disha Patani के चेहरे पर दिखा मच्छर काटने का निशान, बोलीं- जब ठीक आपके चेहरे के…

दरअसल, जिस समय लॉकडाउन की घोषणा हुई, उस समय मनोज बाजपेयी उत्तराखंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इससे पहले कि वह घर वापस लौटते, मुंबई वापस आने के सारे साधन बंद हो चुके थे. इसके बाद मनोज बाजपेयी उत्तराखंड के एक दूर-दराज के ग्रामीण इलाके में फंसे हुए हैं जहां न तो टीवी है और न ही ठीक से मोबाइल नेटवर्क आता है.

एक खबर के अनुसार, उनके पास वापस घर जाने के लिए कोई साधन नहीं है. मनोज बाजपेयी और दीपक डोबर‍ियाल अपनी फिल्म की शूट‍िंग कर रहे थे. शूट‍िंग को 4 दिन ही हुए थे और फिर कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी. मनोज के पास वापस मुंबई जाने का कोई साधन नहीं था. वे उत्तराखंड में पिछले 3 हफ्तों से फंसे हुए हैं. जब तक लॉकडाउन नहीं हटता वे कुछ नहीं कर सकते. उनकी पत्नी और बेटी उनके साथ हैं. वहीं दीपक डोबर‍ियाल अकेले हैं और उनकी पत्नी और बच्चे मुंबई में हैं.

वहीं, इन दिनों अभिनेत्री कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फंसी हुई हैं. सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मास्क बनाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया मास्क की कमी का सामना कर रही है. मैं अभी खरीदने में सक्षम नहीं हूं. इसलिए, खुद के लिए मास्क बनाने का विचार मेरे दिमाग में आया और कुछ प्रयासों के बाद, मैं बनाने में सफल रही.’

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 273 पहुंच गया जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 8,356 हो गयी है. अमेरिका संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अब इटली से आगे हो गया है. यहां मृतकों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गयी. इसी बीच भारत में लॉकडाउन बढ़ाने के कयास लगाये जा रहे हैं.

Exit mobile version